top of page

अमरोहा में सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात जागरूकता कार्यक्रम, वाहन चालकों को दिलाई गई शपथ

  • bharatvarshsamaach
  • 7 days ago
  • 2 min read

वाहन चालकों को दिलाई गई यातायात शपथ
वाहन चालकों को दिलाई गई यातायात शपथ

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

  स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 03 जनवरी 2026


अमरोहा: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अमरोहा पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बम्बूगढ़ क्षेत्र में यातायात जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया।


पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में यातायात उपनिरीक्षक श्री अनिल मथुरिया द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा कोहरे के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित वाहन चालकों को यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।


आरटीओ कार्यालय में चालकों की गोष्ठी

इसी क्रम में आरटीओ कार्यालय अमरोहा में ऑटो एवं बैटरी रिक्शा चालकों की एक विशेष गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में एआरटीओ अमरोहा श्री महेश चंद्र शर्मा, यातायात उपनिरीक्षक श्री अनिल मथुरिया तथा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य श्री अनिल जग्गा उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान चालकों को यातायात नियमों के पालन, सुरक्षित वाहन संचालन, ओवरलोडिंग से बचने और स्वयं व सवारियों की सुरक्षा को लेकर विस्तार से जागरूक किया गया। अधिकारियों ने चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन कर न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी सुरक्षित रखें।


जागरूकता अभियान रहेगा जारी

अमरोहा पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जा सके


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page