top of page

अमरोहा में समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारी पूर्ण, जिलाधिकारी ने दिए परीक्षा को पारदर्शी और नकलविहीन कराने के निर्देश

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 22
  • 2 min read
"DM निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश — नकल नहीं, ईमानदारी से परीक्षा!"
"DM निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश — नकल नहीं, ईमानदारी से परीक्षा!"
"DM निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश — नकल नहीं, ईमानदारी से परीक्षा!"
"DM निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश — नकल नहीं, ईमानदारी से परीक्षा!"

अमरोहा, 22 जुलाई 2025 — आगामी 27 जुलाई को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर अमरोहा जनपद प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में परीक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता, नकलविहीनता और समयबद्धता के साथ संपन्न कराई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर शुचिता या पारदर्शिता में समझौता नहीं होना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा की गरिमा को ठेस पहुँचाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


जनपद के 24 परीक्षा केंद्रों पर होंगे 10,872 अभ्यर्थी शामिल

नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त श्री ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि जनपद में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 10,872 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक सत्र में आयोजित की जाएगी।


सीसीटीवी निगरानी और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था

जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, बिजली, पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बीडीओ और ईओ को अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों के आसपास सफाई कराने का निर्देश भी दिया गया।


अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा चुकी है और अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यातायात प्रबंधन की व्यवस्था भी की गई है।


महिला अभ्यर्थियों के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध

जिलाधिकारी ने कहा कि महिला अभ्यर्थियों की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अभ्यर्थियों से मधुर व्यवहार करें ताकि परीक्षा का माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहे।


परीक्षा के लिए चयनित प्रमुख केंद्रों में शामिल हैं:

  • ए.के.के. इंटर कॉलेज, बिजनौर रोड

  • हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल, जोया रोड

  • जे.एस. हिंदू इंटर कॉलेज, स्टेशन रोड

  • राजकीय इंटर कॉलेज, रेलवे स्टेशन रोड

  • रमाबाई अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय, गजरौला

  • दिल्ली पब्लिक स्कूल, अतरासी रोड

  • ब्लू बर्ड इंटरनेशनल स्कूल, मंडी धनौरा

  • किसान इंटर कॉलेज, हसनपुर

  • ए.एस.एम. मॉडर्न एकेडमी, पपसरा अमरोहा(और अन्य केंद्र कुल 24)


उपस्थित अधिकारीगण

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रीमती सरिता द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. प्रवेश कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री अशोक राव गौतम, लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधिगण, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, और केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page