top of page

अमरोहा: राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक, अपर जिलाधिकारी ने वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 16
  • 2 min read
"ADM की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में राजस्व विभागों की कार्यप्रणाली पर चर्चा।
"ADM की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में राजस्व विभागों की कार्यप्रणाली पर चर्चा।

भारतवर्ष समाचार | अमरोहा | 16 जुलाई 2025


कलक्ट्रेट सभागार, अमरोहा में आज अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में तथा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में कर, करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


बैठक में वाणिज्य कर, वाहन कर, आबकारी, सिंचाई, विद्युत, मंडी, स्टांप, परिवहन कर सहित अन्य संबंधित विभागों की वसूली की स्थिति की समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी ने कम वसूली वाले विभागों को लक्ष्य के अनुसार कार्य में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए।


कम वसूली पर गंभीरता, स्टांप और मंडी विभाग को चेतावनी


स्टांप विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली को लेकर ADM त्रिपाठी ने नाराजगी जताई और स्पष्ट किया कि आगामी बैठक तक उपलब्धि में सुधार दिखना चाहिए। मंडी विभाग को भी इसी प्रकार निर्देशित किया गया कि तय लक्ष्य के अनुरूप वसूली पूरी करें।


बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश


अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कुर्की, नीलामी तथा बड़े बकायेदारों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाए। सभी विभागों को उनके आवंटित लक्ष्य के अनुरूप सख्त और प्रभावी वसूली सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


तालाबों और चारागाहों की जमीन से अतिक्रमण हटेगा


बैठक में भूमि से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। ADM ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि—


  • तालाब और चारागाह की भूमि को चिन्हित किया जाए।

  • अवैध कब्जेदारों को हटाने के लिए अभियान चलाया जाए।

  • संबंधित भूमि को राजस्व अभिलेखों में अद्यतन कराया जाए।

“जनहित की जमीनें आम जनता की संपत्ति होती हैं। अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,” उन्होंने कहा।

लंबित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता


ADJ (न्यायिक) श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों से कहा कि धारा 67, 34, 24 और 116 के अंतर्गत लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने एन्टी भू-माफिया अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।


बैठक में अधिकारियों की व्यापक भागीदारी

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:


  • श्री शशि भूषण पाठक (उप जिलाधिकारी अमरोहा)

  • श्री पुष्करनाथ चौधरी (उप जिलाधिकारी हसनपुर)

  • श्रीमती विभा श्रीवास्तव (उप जिलाधिकारी धनौरा)

  • श्रीमती सुनीता (उप जिलाधिकारी नौगावां सादात)


    साथ ही सभी तहसीलों के तहसीलदारगण एवं विभागीय प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहे।




 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page