अमरोहा: सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम डिडौली में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान
- bharatvarshsamaach
- Dec 26, 2025
- 2 min read




भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
लोकेशन: ग्राम डिडौली, विकास खंड जोया, जनपद अमरोहा
दिनांक: 26 दिसंबर 2025
अमरोहा की जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स जी की अध्यक्षता में ग्राम डिडौली में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम चौपाल आयोजित किया गया। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनना और उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देना था।
ग्राम प्रधान श्री महिपाल सिंह ने जिलाधिकारी का स्वागत बुकें और पुष्पगुच्छ से किया।
योजनाओं की जानकारी और लाभार्थियों का मार्गदर्शन
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और यह सुनिश्चित किया कि योग्य लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे:
स्वास्थ्य, विद्युत, जल, शौचालय
प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना
मनरेगा, तालाबों का सौंदर्यकरण
स्वयं सहायता समूह और पेंशन योजनाएं
राशन कार्ड और किसान सम्मान निधि
विशेष पहल: स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से अपने आस-पास साफ-सफाई करने की अपील की और कहा कि यह व्यक्तिगत और सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आरोग्य मंदिर में जाकर कैंसर, बीपी, टीबी आदि की जांच करवाने और आभा आईडी बनवाने की सलाह दी।
साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को डेमो चाबी देकर सम्मानित किया गया।
राशन वितरण की समस्या पर कड़ा कदम
ग्रामवासियों द्वारा राशन वितरण में कम राशन मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ग्राम के तीनों राशन डीलरों की जांच के आदेश दिए।
रोजगार और युवाओं के लिए योजनाएं
मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र ने युवाओं के रोजगार हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी दी। 18 से 40 वर्ष के युवाओं को 5 लाख रुपये तक का गारंटी मुक्त और ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
साथ ही विकसित भारत-जी राम जी योजना के तहत ग्रामीण विकास, रोजगार गारंटी और आय सुरक्षा बढ़ाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
भविष्य की पहल
जिलाधिकारी की विशेष पहल के तहत आजीविका दीदी कैंटीन का ब्लॉक, नगर पालिका और स्कूलों में शुभारंभ किया जाएगा, ताकि बच्चों को शुद्ध और सुरक्षित भोजन मिल सके।
प्रमुख उपस्थित अधिकारी
पीडीडीआरडीए श्री अम्बरीष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती पारून सिसौदिया, उप निदेशक कृषि डा0 रामप्रवेश, जिला पूर्ति अधिकारी श्रीमती रीना कुमारी, खंड विकास अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सारांश:
ग्राम चौपाल के माध्यम से प्रशासन ने ग्रामीणों के मुद्दों को सीधे सुना और त्वरित समाधान के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। यह पहल सुशासन सप्ताह के उद्देश्य — ग्रामीणों को सशक्त बनाना, सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना और समाज में जागरूकता फैलाना — के अनुरूप रही।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments