अमरोहा से 1058 नवचयनित आरक्षियों की लखनऊ के लिए भव्य विदाई, एसपी ने दी शुभकामनाएं
- bharatvarshsamaach
- Jun 14
- 2 min read



रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार संवाददाता,
दिनांक: 15 जून 2025
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
जनपद अमरोहा के लिए आज का दिन गर्व और उत्साह से भरा रहा जब आरक्षी भर्ती-2023 के अंतर्गत चयनित 1058 नवआरक्षियों को लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने हेतु पुलिस लाइन अमरोहा से रवाना किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने चयनित अभ्यर्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यात्रा के सफल संचालन के लिए ब्रीफिंग की।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 817 पुरुष व 241 महिला अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पत्र 15 जून 2025 को लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किये जायेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफिंग में क्या कहा?
एसपी श्री अमित कुमार आनंद ने कहा:
“यह अवसर आपके जीवन में नए दायित्व और सेवा भावना की शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि आप सभी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस की गरिमा को ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।”
उन्होंने यात्रा व्यवस्था, सुरक्षा, अनुशासन तथा समयबद्ध संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए। अभ्यर्थियों के साथ-साथ उनकी बसों के चालकों एवं ड्यूटी में तैनात पुलिस स्टाफ को भी स्पष्ट निर्देश दिये गये ताकि पूरा आयोजन निर्विघ्न सम्पन्न हो सके।
हरी झंडी दिखाकर बसों को किया गया रवाना
ब्रीफिंग के उपरांत एसपी अमरोहा ने सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक सहित समस्त सहयोगी स्टाफ भी मौजूद रहा। पूरे परिसर में एक सकारात्मक ऊर्जा और उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
एक नया अध्याय, एक नई शुरुआत
उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होने जा रहे ये युवा अभ्यर्थी अब समाज की सुरक्षा एवं सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उनके उत्साह और समर्पण ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश की सुरक्षा अब और भी सशक्त हाथों में है।

















Comments