top of page

अमरोहा से बड़ी खबर | भारतवर्ष समाचार

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 23
  • 2 min read

भाकियू शंकर प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण विभाग को सौंपा मांगपत्र, हरिद्वार में चिंतन शिविर 27 से

ree
ree

अमरोहा।

भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दोपहर 11 बजे मुरादाबाद मंडल के मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग से मुलाकात की और अमरोहा जनपद में जर्जर व बदहाल सड़कों की मरम्मत और निर्माण को लेकर एक विस्तृत मांगपत्र सौंपा।


प्रमुख मांगें:

  • रजबपुर से काफूरपुर रेलवे स्टेशन तक 3 किमी सड़क निर्माण

  • चोटीपुरा से फरीदपुर तक 600 मीटर सड़क मरम्मत

  • एनएच-9 पर नारंगपुर सरकारी से भवालपुर मार्ग का चौड़ीकरण

  • पिपली कला से अक्खा नगला तक 2 किमी सड़क का नवीनीकरण

  • गांव रसूलपुर भांवर में माता गुर्जर कौर गुरुद्वारा से सुखचैन सिंह के मकान तक 1300 मीटर सीसी रोड निर्माण

  • एनएच-9 से मध्य गंगा नहर फेस-2 के उत्तर दिशा में बिजनौर तक पक्की सड़क बनवाने की मांग – जिससे कांवड़ यात्रा और ट्रैफिक डायवर्जन में सुविधा हो


धरना स्थगित, हरिद्वार में चिंतन शिविर 27 से

मांगपत्र सौंपने के बाद तोहफापुर भवानीपुर गांव (थाना डिडौली) में संगठन की पंचायत बैठक आयोजित की गई।अध्यक्षता: चौधरी नरेंद्र प्रधानसंचालन: सतवीर सिंह

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने घोषणा की कि

  • 24 जून को हसनपुर में प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।

  • इसके स्थान पर 27, 28 व 29 जून को हरिद्वार के हर की पैड़ी वीआईपी घाट पर चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा।

  • इस आयोजन में राष्ट्रीय संरक्षक महामंडलेश्वर कर्मयोगी संत 16 मढ़ी दयाशंकर पुरी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त होगा।


किसान हरिद्वार कैसे पहुंचेंगे

किसान भाई हापुड़, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, हकीमपुर, कैलसा, अमरोहा, काफूरपुर और महेशरा स्टेशनों से गजरौला पहुंचेंगे, जहां से शाम को चलने वाली गजरौला-नजीबाबाद ट्रेन से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।


बैठक में मौजूद प्रमुख किसान नेता:

चौधरी ओमवीर सिंह, समरपाल सैनी, चौधरी धर्मवीर सिंह, राकेश रतनपुर, राजवीर गुर्जर, अनित कुमार, सिंगारा सिंह, कश्मीर सिंह फौजी, साहब सिंह प्रधान, पप्पू पाल, मुकेश कुमार, हरीराज सिंह समेत सैकड़ों किसान पंचायत में शामिल रहे।


अमरोहा | भारतवर्ष समाचार

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page