"अमरोहा: सेवा पर्व-2025 के अवसर पर सिहाली जागीर नगर वन में राज्य मंत्री श्री के.पी. मलिक ने किया वृक्षारोपण"
- bharatvarshsamaach
- Sep 17
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक : 16 सितंबर 2025।
अमरोहा, उत्तर प्रदेश
सेवा पर्व और स्वच्छता पखवाड़ा 2025 (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अवसर पर हसनपुर के सिहाली जागीर नगर वन में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माननीय राज्य वन मंत्री, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्री के.पी. मलिक की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती विनीता सिंह ने स्वागत उद्बोधन और माननीय मंत्री का बुके देकर अभिवादन करके किया।
कार्यक्रम का विवरण
माननीय मंत्री श्री के.पी. मलिक ने औषधीय वन स्थल पर बरगद का वृक्ष और हरिशंकरी पौधारोपण कर सेवा पर्व 2025 का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण और ग्रामवासियों से एक पौधा अवश्य लगाने का अनुरोध किया, ताकि पर्यावरण संरक्षण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो।
इस अवसर पर एच.सी.एम. सेकेंडरी स्कूल सिहाली जागीर, प्राइमरी विद्यालय सिहाली जागीर और आई.पी.एस. इंटरनेशनल एकेडमी सहसौली के सभी छात्र-छात्राएं तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे।
प्रमुख अतिथियों और अधिकारीगण
कार्यक्रम में उपस्थित थे:
डी.एफ.ओ. श्रीमती विनीता सिंह
एस.डी.ओ. श्री एन.के. जोशी
क्षेत्राधिकारी पुलिस हसनपुर और बनौरा
चेयरमैन, पीपल फॉर एनिमलरीडिंग टीम उत्तर प्रदेश श्री हरपाल सिंह
पूर्व विधायक और स्वच्छता प्रेरक नगरपालिका परिषद गजरौला श्री सुनील चौहान
अन्य सम्मानित अतिथि गण जैसे श्री गौरव बढाना, श्री शशि प्रकाश पाठक, श्री पंतजी, श्री अभिषेक यादव, श्री राजीव शुक्ला, श्री रमेश शुक्ला
इनके अलावा सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, नागरिक और पत्रकार भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्य
प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती विनीता सिंह ने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बताई। उन्होंने कहा कि सेवा पर्व 2025 के अवसर पर जनपद में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व को बढ़ावा मिले।
इसके अतिरिक्त, स्वतंत्र प्रभार वन मंत्री श्री अरूण कुमार सक्सेना ने भी सिहाली जागीर नगर वन में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक, रुहेलखंड जोन बरेली श्री पी.पी. सिंह भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का महत्व
यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देता है, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी और जागरूकता का भी संदेश देता है। माननीय मंत्री और अन्य उपस्थित अतिथियों ने सभी को प्रेरित किया कि वे स्वयं भी वृक्षारोपण में भाग लें और पर्यावरण को संरक्षित रखें।

















Comments