top of page

अमित जानी को मिली जान से मारने की धमकी ‘संभल फ़ाइल’ शुरू होने से पहले बढ़ी सनसनी

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 28
  • 2 min read




 भारतवर्ष समाचार  

 रिपोर्टर : प्रदीप मिश्रा | संभल (उत्तर प्रदेश)

 तारीख: 28 अक्टूबर 2025


संभल (उत्तर प्रदेश) — फिल्म “उदयपुर फ़ाइल” और आने वाली “संभल फ़ाइल” के निर्माता अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने फोन पर कहा कि उन्हें उनकी डिफेंडर गाड़ी समेत बम से उड़ा दिया जाएगा।


अमित जानी ने इस मामले की शिकायत गृह मंत्रालय, उत्तर प्रदेश पुलिस और वरिष्ठ अफसरों को ईमेल के माध्यम से भेजी है। साथ ही, उन्होंने संभल एसपी से मिलकर FIR दर्ज कराने की बात भी कही है।


धमकी भरा कॉल — “मैं कश्मीर से शब्बीर बोल रहा हूं…”

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को अमित जानी मुरादाबाद के बिलारी से संभल के सिरसी के बीच सफर कर रहे थे। इसी दौरान शाम 4:19 बजे उनके मोबाइल नंबर 9760000004 पर 9906002131 से एक कॉल आया।फोन पर सामने वाले ने खुद को “कश्मीर का शब्बीर” बताया और कहा —

“तू वही अमित जानी है जो उदयपुर फ़ाइल और संभल फ़ाइल बना रहा है? अब बिहार चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करने जा रहा है न? सुन ले… बिहार में तुझे तेरी डिफेंडर समेत बम से उड़ा देंगे!”

धमकी भरे लहज़े में यह कहते ही कॉल काट दिया गया।


सुरक्षा सिर्फ उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक सीमित

अमित जानी को गृह मंत्रालय की ओर से Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन यह सुरक्षा सिर्फ उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक ही मान्य है।

इस वजह से अन्य राज्यों — जैसे बिहार में — उनके सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


“संभल फ़ाइल” को लेकर बढ़ी हलचल

फिल्म “उदयपुर फ़ाइल” पहले से ही विवादों में रही है। अब “संभल फ़ाइल” की तैयारियों के बीच मिली धमकी ने एक बार फिर माहौल को गर्मा दिया है।

अमित जानी का कहना है —

“मैं डरने वाला नहीं हूं। यह देश मेरा है और सच बोलना मेरा अधिकार है। मैं संभल दंगे का सच दिखाकर रहूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए।”

बिहार चुनाव से पहले साज़िश?

अमित जानी जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के समर्थन में शामिल होने जा रहे थे। उससे पहले ही यह धमकी मिलना कहीं न कहीं राजनीतिक साजिश की ओर इशारा करता है।

फिलहाल पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं।


बाइट: अमित जानी, फिल्म निर्माता

“धमकी देने वाले चाहे जितने भी हों, मैं सच दिखाना नहीं छोड़ूंगा।”

  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page