“आओ मिलकर रक्तदान करें” – अंकित त्यागी
- bharatvarshsamaach
- Jun 14
- 1 min read




भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
तारीख: 14 जून 2025
“आओ मिलकर रक्तदान करें” – अंकित त्यागी
विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तवीर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
अमरोहा। विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तवीर फाउंडेशन, अमरोहा द्वारा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अमरोहा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन ने फीता काटकर किया।
शिविर में कुल 41 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से भाग लेकर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस अवसर पर श्रीमती जैन ने कहा,
"समाज के प्रत्येक जागरूक नागरिक को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। रक्त की अनुपलब्धता के कारण आज भी अनेक लोगों की जान समय पर रक्त न मिल पाने के कारण चली जाती है।"
डॉ. शिव कुमार ने जानकारी दी कि एक स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह में रक्तदान कर सकता है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 65 वर्ष निर्धारित है। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और वालंटियर कार्ड देकर सम्मानित किया गया।
अंकित त्यागी ने बताया,
"जब किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त नहीं मिल पाता, तब हमारी टीम स्वयं उसकी व्यवस्था करती है। हमारा उद्देश्य केवल रक्तदान कराना नहीं, बल्कि समाज में इसके प्रति सकारात्मक जागरूकता फैलाना है।"
इस आयोजन में नेशनल सेल्फ केयर टीम एवं रक्तवीर फाउंडेशन की संपूर्ण टीम की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
भारतवर्ष समाचार – जन सेवा से जुड़ी हर खबर, सबसे पहले

















Comments