top of page

आज़म खान की रिहाई पर सपा विधायक इक़बाल महमूद का बड़ा हमला – “बीजेपी की डूबती नाव में कौन बैठेगा

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 23
  • 2 min read


 रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा | संभल, उत्तर प्रदेश।

 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो


समाजवादी पार्टी के कद्दावर विधायक इक़बाल महमूद ने मंगलवार को आज़म खान की रिहाई का स्वागत करते हुए बीजेपी पर तीखे हमले बोले। उन्होंने कहा कि यह पूरी समाजवादी पार्टी परिवार के लिए खुशी का दिन है। विशेषकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बेहद खुश हैं क्योंकि यह इंसाफ की जीत है।


आज़म खान की रिहाई को बताया इंसाफ की जीत


संभल के मियां सराय स्थित अपने आवास पर इक़बाल महमूद ने कहा –

“अल्लाह का शुक्र है कि आज़म खान की रिहाई हुई। इंसाफ मिला है और उम्मीद है कि आगे भी मिलेगा। आज़म खान पर जो ज्यादतियां हुई हैं, सपा की सरकार आने पर उनकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”


बीजेपी की राजनीति पर सीधा वार


इक़बाल महमूद ने कहा कि बीजेपी की राजनीति जनता अब समझ चुकी है।

  • “बीजेपी जितना भी कह ले, लेकिन डूबती नाव में कौन बैठेगा?”

  • “देश में चुनी हुई सरकारों को गिराना, उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाना और बेरोजगारी को बढ़ाना – यही उनकी नीतियाँ हैं।”

  • “बीजेपी समाज में नफ़रत का माहौल बना रही है, लेकिन देश के 80% लोग सेक्युलर हैं। जनता कभी इस नफ़रत की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी।”


अफवाहों से सपा को कमजोर करने की कोशिश नाकाम


सपा विधायक ने आज़म खान और समाजवादी पार्टी के रिश्तों पर साफ़ कहा कि –

“आज़म खान पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। उन्होंने कभी पार्टी नहीं छोड़ी। थोड़ी बहुत नाराज़गी रही होगी, लेकिन आज़म साहब समझदार और वरिष्ठ नेता हैं। बीजेपी अफवाहें फैलाकर सपा और आज़म खान को कमजोर नहीं कर सकती।”


2027 और 2029 के चुनाव को लेकर बड़ा दावा


इक़बाल महमूद ने आगामी चुनावों पर भी भविष्यवाणी करते हुए कहा –

“जनता सब समझ रही है। 2027 के विधानसभा चुनाव और 2029 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का पूरा खेल सामने आ जाएगा। जनता हिसाब करेगी और सच्चाई सामने आएगी।”


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page