top of page

आरटीसी कैंपस डिडौली में शुक्रवार परेड की सलामी ली, पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने किया निरीक्षण

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 1
  • 2 min read
ree

रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार ब्यूरो, अमरोहा

प्रेषक: PRO CELL, AMROHA

दिनांक: 01 अगस्त 2025


अमरोहा — जनपद अमरोहा के आरटीसी कैंपस डिडौली में शुक्रवार को आयोजित परेड का निरीक्षण एवं सलामी पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद द्वारा किया गया। परेड के दौरान रिक्रूट आरक्षियों, पीआरवी वाहन, डॉग स्कवॉड, परिवहन शाखा एवं अन्य पुलिस इकाइयों की उपस्थिति में उनके टर्नआउट एवं अनुशासन का गहन मूल्यांकन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


निरीक्षण के दौरान श्री अमित कुमार आनंद ने परेड की एकरूपता, अनुशासन और समन्वय को बनाए रखने हेतु टोलीवार ड्रिल भी करवाई। उन्होंने विशेष रूप से यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया और उनमें मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरण, प्राथमिक उपचार किट और अन्य जरूरी संसाधनों की नियमित सफाई एवं कार्यशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों से उपकरण संचालन एवं शस्त्र हैंडलिंग की जानकारी ली गई और अभ्यास भी कराया गया।


फील्ड यूनिट और आरटीसी परिसर का निरीक्षण

निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल पर की जाने वाली प्राथमिक कार्रवाई की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने आरटीसी डिडौली परिसर का भ्रमण कर भोजनालय, रीडिंग रूम, कैंटीन, मनोरंजन कक्ष, जिम, आरटीसी कार्यालय, कैश शाखा, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष तथा अन्य प्रशासनिक इकाइयों का क्रमबद्ध निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान श्रीमान द्वारा परिसर की साफ-सफाई, सुविधाओं की उपलब्धता एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया गया और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए गए।


रिक्रूट आरक्षियों को मिले प्रेरक संदेश

श्री अमित कुमार आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि रिक्रूट आरक्षियों को एक अनुशासित, सुविधाजनक एवं प्रेरणादायक वातावरण उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा, शारीरिक दक्षता, मानसिक सजगता और अनुशासन के साथ अपने कार्यों को संपादित करने हेतु प्रेरित किया।


उन्होंने निर्देशित किया कि आरटीसी कैंपस में संचालित समस्त व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाए ताकि प्रशिक्षण अथवा प्रशासनिक प्रक्रियाओं में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन व्यवस्थाओं से पुलिस बल की कार्यकुशलता में सतत वृद्धि सुनिश्चित हो।



लेखक: भारतवर्ष समाचार संवाददाता

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page