ई-रिक्शा चोरी में लिप्त शातिर चोर गिरफ्तार, कटे हुए पार्ट्स के साथ रिक्शा बरामद
- bharatvarshsamaach
- Aug 3
- 2 min read

स्थान: थाना हसनपुर, अमरोहा
तारीख: 03 अगस्त 2025
रिपोर्ट – भारतवर्ष समाचार | अमरोहा
अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी श्री दीप कुमार पंत और प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में हसनपुर पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक शातिर चोर दीपचंद पुत्र महिलाल को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से एक चोरी किया गया ई-रिक्शा (DL 7ER 6485) तथा एक अन्य ई-रिक्शा के कटे हुए पुर्जे बरामद किए गए हैं।
चोरी का तरीका और पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में अभियुक्त दीपचंद ने बताया कि वह आर्थिक लाभ के लिए दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से ई-रिक्शा चोरी करता था। बाद में वह रिक्शे को अलग-अलग पुर्जों में काटकर उन्हें बेच देता था, जिससे उसे अवैध रूप से धन अर्जित होता।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
दीपचंद पुत्र महिलालनिवासी: ग्राम शाहपुर कला, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा
बरामदगी का विवरण
चोरी किया गया ई-रिक्शा: DL 7ER 6485
एक ई-रिक्शा: कटे हुए पुर्जों के रूप में बरामद
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 312/2025, धारा 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस, थाना हसनपुर
मु0अ0सं0 710/2018, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना हसनपुर
मु0अ0सं0 021011, धारा 305(बी) बीएनएस, थाना मधुविहार, दिल्ली
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक: श्री दिनेश कुमार शर्मा
उप निरीक्षक: श्री चुन्नीलाल
हे0का0 538: मनिन्द्र कुमार
हे0का0 14: अमित कुमार
का0 050: दीपेश कुमार
पुलिस का कहना है कि अपराध के पीछे का नेटवर्क खंगाला जा रहा है, और आने वाले समय में चोरी की अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।
मामले में आगे की जांच जारी है।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments