ईद-उल-अज़हा की तैयारियों को लेकर अमरोहा में मुस्लिम कमेटी सक्रिय, डीएम और एसपी से की मुलाकात
- bharatvarshsamaach
- Jun 6
- 1 min read

अमरोहा, 5 जून 2025:
ईद-उल-अज़हा की नजदीक़ी को देखते हुए अमरोहा में तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इसी क्रम में मुस्लिम कमेटी रजिस्टर्ड अमरोहा के प्रतिनिधि मंडल ने ज़िला प्रशासन से मुलाक़ात कर त्योहार के दौरान सुरक्षा और साफ़-सफ़ाई व्यवस्था को लेकर अहम मांगें रखीं।
इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कमेटी के अध्यक्ष हाजी खुर्शीद अनवर ने किया। उन्होंने जिलाधिकारी निधि गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद से भेंट कर शहर में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था की माँग की, ताकि त्योहार शांतिपूर्वक और उत्साहपूर्वक मनाया जा सके।
मुलाक़ात के दौरान कमेटी ने प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगें रखीं:
ईदगाह और मस्जिदों के आसपास विशेष सफ़ाई व्यवस्था
कुर्बानी के स्थानों पर पर्याप्त स्वच्छता और सैनिटाइजेशन
यातायात व्यवस्था में सुधार और ट्रैफिक कंट्रोल
त्योहार के मद्देनज़र विशेष पुलिस बल की तैनाती
डीएम और एसपी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक इंतज़ाम किए जाएंगे, ताकि अमन-चैन के साथ त्योहार मनाया जा सके। उन्होंने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील भी की।
हाजी खुर्शीद अनवर ने प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इस बार ईद-उल-अज़हा अमरोहा में सौहार्द और उत्साह के माहौल में मनाई जाएगी।

















Comments