ईद उल अजहा की खुशियाँ: अमरोहा के निवर्तमान सांसद कुंवर दानिश अली ने ईदगाह में अदा की नमाज
- bharatvarshsamaach
- Jun 7
- 1 min read


अमरोहा, 7 जून 2025 — ईद उल अजहा के मुकद्दस मौके पर आज अमरोहा के निवर्तमान सांसद माननीय कुंवर दानिश अली ने शहरवासियों के साथ ईदगाह अमरोहा में नमाज अदा की। नमाज के बाद उन्होंने लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और अमन, भाईचारे और एकजुटता का पैग़ाम दिया।
इस मौके पर ईदगाह में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और कुर्बानी के जज्बे के साथ इस पर्व को मनाया। कुंवर दानिश अली की मौजूदगी ने माहौल को और भी खास बना दिया। नमाज के बाद उन्होंने कहा कि "ईद उल अजहा हमें कुर्बानी, सब्र और इंसानियत का पाठ पढ़ाती है। हमें मिल-जुलकर समाज में प्रेम और सौहार्द बनाए रखना चाहिए।"
ईदगाह के चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे और प्रशासन की ओर से भी बेहतरीन व्यवस्था देखी गई। सामूहिक नमाज और गले मिलकर दी गई मुबारकबाद ने अमरोहा की गंगा-जमुनी तहज़ीब को एक बार फिर उजागर किया।

















Comments