उदयपुर फ़ाइल के निर्माता अमित जानी को बम से उड़ाने की धमकी, संभल पुलिस ने दर्ज़ की FIR
- bharatvarshsamaach
- Oct 29
- 2 min read
भारतवर्ष समाचार
रिपोर्टर : प्रदीप मिश्रा | संभल (उत्तर प्रदेश)
तारीख: 29 अक्टूबर 2025
उदयपुर फ़ाइल” फिल्म के निर्माता और आगामी फिल्म “संभल फ़ाइल” पर काम कर रहे अमित जानी को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, फिल्म निर्माता अमित जानी ने खुद पुलिस अधीक्षक कार्यालय संभल पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वह इन दिनों अपनी फिल्म “संभल फ़ाइल” की शूटिंग और रिसर्च के सिलसिले में जिले में मौजूद थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने धमकी भरे लहजे में कहा —
“तू वही अमित जानी है जो उदयपुर फ़ाइल बना रहा था, अब संभल फ़ाइल बना रहा है? सुन ले... तुझे और तेरी डिफेंडर गाड़ी को बम से उड़ा देंगे!”धमकी सुनने के बाद अमित जानी ने तुरंत कॉल को रिकॉर्ड किया और इस संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि अमित जानी की तहरीर पर हजरत नगर गढ़ी थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कॉलर की पहचान के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। इसके साथ ही तकनीकी सेल को भी जांच में लगाया गया है ताकि कॉल करने वाले की लोकेशन और पहचान जल्द से जल्द ट्रेस की जा सके।
एसपी विश्नोई ने कहा,
“मामला बेहद संवेदनशील है। धमकी देने वाले व्यक्ति को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है, और किसी के साथ भी सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।”
गौरतलब है कि अमित जानी को गृह मंत्रालय की ओर से Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, लेकिन यह सुरक्षा केवल उत्तर प्रदेश और दिल्ली क्षेत्र तक ही सीमित है। “संभल फ़ाइल” फिल्म की तैयारियों के बीच मिली इस धमकी ने एक बार फिर माहौल को गरमा दिया है।
आपको बता दें कि “उदयपुर फ़ाइल” फिल्म को लेकर पहले भी विवाद उठ चुका था। अब “संभल फ़ाइल” पर काम शुरू होने के साथ ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज़ हो गई है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments