top of page

उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से हो समाधान: अमरोहा में सीडीओ अश्विनी मिश्र ने दिए सख्त निर्देश

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 24
  • 2 min read
"उद्यमियों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान – सीडीओ अश्विनी मिश्र"
"उद्यमियों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान – सीडीओ अश्विनी मिश्र"
उपायुक्त उद्योग श्री शैलेंद्र सिंह, अन्य विभागीय अधिकारी एवं औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में बैठक में उपस्थित रहे।
उपायुक्त उद्योग श्री शैलेंद्र सिंह, अन्य विभागीय अधिकारी एवं औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में बैठक में उपस्थित रहे।

अमरोहा | 24 जुलाई 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो


जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आज मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मासिक उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों की समस्याएं सुनी गईं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए गए।


मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि:

उद्योग बंधुओं की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए। लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में उठे प्रमुख मुद्दे:


  • जी.आर. सॉल्वेन्ट एंड अलाइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड को नियमित विद्युत आपूर्ति का मुद्दा

  • तेवा एपीआई, गजरौला में जल निकासी की समस्या

  • ढोलक हस्तकला संगठन, अमरोहा की विद्युत सप्लाई और आरा मशीन लाइसेंस संबंधी विषय

  • पारुल पेट्रोलियम (HPCL फ्यूल स्टेशन, गजरौला) से संबंधित प्रकरण

  • संगम मेडिसर्व प्राइवेट लिमिटेड का औद्योगिक विद्युत कनेक्शन

  • सत्यम एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज की जलभराव की शिकायत


इन सभी मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।


सरकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट


मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना:


  • 2024-25:

    • आवेदन प्रेषित: 2538

    • स्वीकृत: 485

    • ऋण वितरित: 451

  • 2025-26:

    • आवेदन प्रेषित: 2538

    • स्वीकृत: 485

    • ऋण वितरित: 451


इस योजना का उद्देश्य है प्रत्येक वर्ष 1 लाख सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना, जिससे आने वाले 10 वर्षों में 10 लाख यूनिट स्थापित किए जाएं और नए रोजगार सृजित हों।


एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) विपणन विकास सहायता योजना:


  • वर्ष 2024-25 में आवेदन: 2

  • वर्ष 2025-26 में आवेदन: 2


इस योजना के अंतर्गत मेले/प्रदर्शनियों में भाग लेने वाले कारीगरों व हस्तशिल्पियों को 75% तक अनुदान दिया जाता है – जिसमें स्टॉल चार्ज, माल ढुलाई, व यात्रा भत्ता शामिल हैं।


बैठक में रहे मौजूद


बैठक में उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं औद्योगिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page