‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत अमरोहा पुलिस ने अब तक 66 वाहनों की नीलामी कर ₹4.68 लाख का राजस्व अर्जित किया
- bharatvarshsamaach
- Aug 21
- 2 min read


अमरोहा, उत्तर प्रदेश |भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
अमरोहा पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में जनपद भर में ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान तेज़ी से चल रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य थाना परिसरों में वर्षों से खड़े लावारिस, मुकदमाती तथा एमवी एक्ट में सीज वाहनों का निस्तारण कर राजस्व प्राप्त करना और थाना परिसरों को साफ-सुथरा बनाना है।
क्यों ज़रूरी पड़ा ‘ऑपरेशन क्लीन’?
अक्सर देखा गया है कि थाना परिसरों और बाहर बड़ी संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहन लंबे समय से खड़े रहते हैं। ये वाहन या तो मुकदमों से संबंधित होते हैं या फिर एमवी एक्ट के तहत सीज किए जाते हैं।
इन वाहनों से थाना परिसर की ज़मीन बेकार हो जाती है और रोज़मर्रा की पुलिसिंग के काम में बाधा उत्पन्न होती है।
लंबे समय तक खड़े रहने पर धूप, बारिश और जंग लगने से वाहन नष्ट हो जाते हैं, जिससे राष्ट्रीय संपत्ति की हानि होती है।
वहीं, जर्जर और क्षतिग्रस्त वाहन परिसर में रहने वाले पुलिसकर्मियों और आने-जाने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालते हैं।
मा0 उच्चतम न्यायालय ने भी समय-समय पर आदेश जारी कर थानों में खड़े ऐसे वाहनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अमरोहा पुलिस द्वारा विशेष अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन’ की शुरुआत की गई।
थाना गजरौला में हुई 15 वाहनों की नीलामी
दिनांक 19 अगस्त 2025 को थाना गजरौला परिसर में एक विशेष समिति गठित कर वाहनों की नीलामी की गई।
इस समिति में—
क्षेत्राधिकारी धनौरा,
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार (थाना गजरौला),
नायब तहसीलदार राजपाल सिंह (धनौरा अमरोहा),
तथा अन्य अधिकारी शामिल रहे।
इस दौरान कुल 15 वाहनों (01 टेम्पो और 14 दोपहिया वाहन) की नीलामी विधि-सम्मत तरीके से की गई। इससे कुल ₹65,000/- का राजस्व प्राप्त हुआ, जिसे राजकीय कोषागार में जमा कराया जाएगा।
जिले में अब तक 66 वाहनों की नीलामी
‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत अमरोहा पुलिस ने अब तक जिले में कुल 66 वाहनों की नीलामी कर दी है। इससे पुलिस विभाग को ₹4,68,360/- का राजस्व प्राप्त हुआ है।
थाना सैदनगली – 28 वाहन (06 मुकदमाती + 22 एमवी एक्ट वाहन)
थाना हसनपुर – 23 वाहन (सभी दोपहिया)
थाना गजरौला – 15 वाहन (01 टेम्पो + 14 दोपहिया)
पुलिस अधीक्षक का दृष्टिकोण
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद का कहना है कि—“थाना परिसरों में लावारिस और सीज वाहन वर्षों से पड़े रहने से केवल न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित नहीं होती, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और संपत्ति की भी हानि होती है। ‘ऑपरेशन क्लीन’ के माध्यम से इन वाहनों का निस्तारण कर न केवल परिसर को साफ-सुथरा बनाया जा रहा है, बल्कि राजस्व भी प्राप्त हो रहा है। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।”
निष्कर्ष
अमरोहा पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान न केवल थानों को अव्यवस्थित वाहनों से मुक्त कर रहा है बल्कि न्यायिक प्रक्रिया को गति देने और सरकारी राजस्व बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आने वाले समय में इस अभियान के तहत और भी थानों में खड़े वाहनों की नीलामी की जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments