top of page

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश – महिला सहित 03 शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 30
  • 2 min read
गजरौला में टप्पेबाजी कर भाग रहे अंतरराज्यीय गिरोह के 3 शातिर गिरफ्तार, लाखों के आभूषण व ब्रेजा कार बरामद
गजरौला में टप्पेबाजी कर भाग रहे अंतरराज्यीय गिरोह के 3 शातिर गिरफ्तार, लाखों के आभूषण व ब्रेजा कार बरामद
पुलिस अधीक्षक अमरोहा की निगरानी में एसओजी व थाना गजरौला की संयुक्त कार्रवाई, 15,000 रुपये इनाम की घोषणा
पुलिस अधीक्षक अमरोहा की निगरानी में एसओजी व थाना गजरौला की संयुक्त कार्रवाई, 15,000 रुपये इनाम की घोषणा

प्रेषक: जिला सूचना कार्यालय, अमरोहा | दिनांक: 30 जुलाई 2025


अमरोहा:जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा अपराधियों की निगरानी एवं अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अमरोहा में विभिन्न प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए लगभग 450 सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस सिस्टम की मदद से पुलिस को एक अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है।


संयुक्त कार्यवाही में एसओजी, सर्विलांस टीम अमरोहा एवं थाना गजरौला पुलिस द्वारा जयपुर (राजस्थान), बुलन्दशहर और गजरौला जैसे क्षेत्रों में सर्राफा दुकानों को निशाना बनाकर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। गिरोह में शामिल एक महिला समेत कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


बरामदगी का विवरण:

  • चोरी किए गए पीली धातु के आभूषणकुल वजन: लगभग 60 ग्रामअनुमानित कीमत: ₹6,00,000/-

  • अन्य बरामद वस्तुएं:

    • 03 मोबाइल फोन

    • एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा

    • घटना में प्रयुक्त वाहन – ब्रेज़ा कार (DL9CAV5188)


सम्मान व प्रोत्साहन:

इस महत्वपूर्ण सफलता पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनन्द द्वारा एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा एवं थाना गजरौला पुलिस टीम को ₹15,000/- नगद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।


विशेष योगदान:

सीसीटीवी नेटवर्क एवं डिजिटल निगरानी के माध्यम से अपराध की रोकथाम में ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। इस प्रकार की तकनीकी मदद से न केवल अपराधियों की पहचान आसान हुई बल्कि सीमावर्ती जिलों में उनके नेटवर्क का भी पर्दाफाश संभव हो सका।


सूचना स्रोत:जिला सूचना कार्यालय, अमरोहा


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page