कर्तव्यनिष्ठता की मिसाल बने जिला सूचना अधिकारी सुभाष चंद्र को दी गई भावभीनी विदाई
- bharatvarshsamaach
- Jun 24
- 2 min read



भारतवर्ष समाचार
अमरोहा, 24 जून 2025
जनपद अमरोहा में सूचना विभाग के दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने वाले जिला सूचना अधिकारी सुभाष चंद्र का स्थानांतरण जनपद उन्नाव हो गया है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद, अमरोहा में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों, सहयोगी अधिकारियों और सूचना विभाग के समस्त कर्मचारियों ने उन्हें फूलमालाओं व शॉल भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी।
श्री सुभाष चंद्र ने अपने वक्तव्य में कहा—
“मैंने कभी अपने कर्तव्यों को बोझ नहीं समझा, बल्कि एक सेवा का अवसर माना। अमरोहा में बिताए गए ये नौ वर्ष मेरे जीवन के सबसे मूल्यवान अनुभवों में शामिल हैं। यहां के पत्रकार साथियों और विभागीय कर्मचारियों ने जो सम्मान और सहयोग दिया, वह मेरे हृदय में सदा जीवित रहेगा।”
उनकी सरलता, संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठता ने न सिर्फ विभागीय माहौल को साकारात्मक बनाए रखा, बल्कि पत्रकारों से एक आत्मीय रिश्ता भी कायम किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. नरेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर जनपद के अनेक वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार साझा करते हुए श्री सुभाष चंद्र की कार्यशैली, सरल स्वभाव और सजग जिम्मेदारी की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में जिला सूचना कार्यालय का समस्त स्टाफ, विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकार बंधु और कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सुभाष चंद्र को शुभकामनाओं के साथ भावभीनी विदाई दी।
⸻
भारतवर्ष समाचार
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org
संपर्क: 9410001283

















Comments