कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण: मंत्री के.पी. मलिक, विधायक राजीव तरारा और वरिष्ठ अधिकारियों की सहभागिता
- bharatvarshsamaach
- Jun 21
- 1 min read

भारतवर्ष समाचार
अमरोहा | 21 जून 2025
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु आज अमरोहा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन) एवं जनपद अमरोहा के प्रभारी मंत्री के.पी. मलिक,
जनपद अमरोहा के नोडल अधिकारी तथा आयुक्त, खाद्य एवं रसद व उपभोक्ता मामले, उत्तर प्रदेश शासन श्री रणवीर प्रसाद,
धनौरा के विधायक राजीव तरारा, तथा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने भाग लेकर पौधारोपण किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया और नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनका पालन-पोषण करें, ताकि हरित और स्वच्छ भविष्य सुनिश्चित हो सके।
जिला सूचना कार्यालय, अमरोहा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय लोग शामिल रहे।
⸻
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments