top of page

काशी दौरे पर दिग्विजय सिंह: बाबा विश्वनाथ के दर्शन, विकास पर तीखा बयान, बिहार चुनाव पर चुप्पी

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 2
  • 2 min read


भारतवर्ष समाचार | वाराणसी ब्रेकिंग



रिपोर्ट: नोमेश श्रीवास्तव


वाराणसी/काशी:

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह इन दिनों तीन दिवसीय दौरे पर काशी (वाराणसी) में हैं। आज उनके दौरे का तीसरा और अंतिम दिन है। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और धार्मिक आस्था के साथ-साथ राजनीतिक संदेश भी दिए।


बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, बोले – "दर्शन कर आत्मा को शांति मिली"


दिग्विजय सिंह ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में शीश नवाया। दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से कहा –

"बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर अत्यंत आनंद और शांति की अनुभूति हुई। यह स्थान केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि आत्मिक चेतना का केंद्र है।"


वाराणसी के विकास पर बोले – "जनता तय करेगी कि विकास हुआ या नहीं"


राजनीतिक सवालों के जवाब में उन्होंने कहा –

"काशी का कितना विकास हुआ है, यह कोई राजनेता नहीं बल्कि यहां के मतदाता और आम नागरिक बेहतर बता सकते हैं। मेरी राय मायने नहीं रखती, जनता की राय ही लोकतंत्र की असली ताकत है।"


उनके इस बयान को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।


बिहार चुनाव पर साधी चुप्पी


जब पत्रकारों ने बिहार चुनाव और विपक्षी गठबंधन की रणनीति पर सवाल किए, तो दिग्विजय सिंह ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा,

"फिलहाल मैं धार्मिक यात्रा पर हूं। चुनावी विषयों पर टिप्पणी करना इस समय उचित नहीं होगा।"


स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिले, पार्टी को दिए मजबूती के संकेत


दिग्विजय सिंह ने अपने दौरे में कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और संगठन को लेकर दिशा-निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए कुछ रणनीतिक सुझाव भी दिए हैं।



---


विशेष विश्लेषण:

दिग्विजय सिंह का यह दौरा केवल धार्मिक नहीं बल्कि राजनीतिक नजरिए से भी बेहद अहम माना जा रहा है। एक ओर उन्होंने काशी में श्रद्धा दिखाई, वहीं दूसरी ओर अपने बयानों से यह संकेत भी दे दिया कि कांग्रेस 2024 के बाद भी वाराणसी जैसे प्रभावशाली क्षेत्रों पर पैनी नजर बनाए हुए है।


देखते रहिए – भारतवर्ष समाचार, जहां खबरें मिलती हैं पूरे देश की, सबसे पहले और सबसे सटीक।



#वाराणसी #दिग्विजयसिंह #काशीदौरा #बाबाविश्वनाथ #कांग्रेस #बिहारचुनाव #भारतवर्षसमाचार

रिपोर्टर: नोमेश श्रीवास्तव | भारतवर्ष समाचार


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page