top of page

किसानों की रिहाई और मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर अमरोहा डीएम को भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने सौंपा ज्ञापन, 16 तारीख से उग्र आंदोलन की चेतावनी

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 9
  • 1 min read
ree

अमरोहा, 9 जून 2025 — आज संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी अमरोहा, निधि गुप्ता वत्स को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन नौगांव सादात के ग्राम कुतुबपुर हमीरपुर के किसानों की बिना शर्त रिहाई और सभी मुकदमों की समाप्ति की मांग को लेकर दिया गया।


प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला अध्यक्ष चौधरी नेपाल सिंह ने किया। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि 14 जून तक किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे समाप्त नहीं किए गए, तो संगठन 16 जून से उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंदोलन की पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी


ज्ञापन सौंपने वालों में राकेश रतनपुर, चौधरी धर्मवीर सिंह, चौधरी रवि पाल सिंह, नरेश सिंह, विक्रम पवार, जगत सिंह चौहान समेत कई किसान नेता उपस्थित रहे।


प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से यह भी मांग की कि किसानों को अविलंब जेल से रिहा किया जाए, और उनके विरुद्ध दर्ज मुकदमों को बिना शर्त समाप्त किया जाए। साथ ही यह भी मांग की गई कि भविष्य में किसानों के उत्पीड़न को रोकने के लिए ठोस और पारदर्शी नीति बनाई जाए।

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page