कोरियर कंपनी के मैनेजर को ऑफिस में घुसकर मारी गोली, हमलावर सीसीटीवी में कैद
- bharatvarshsamaach
- Jul 2
- 2 min read
वाराणसी (संवाददाता - नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव):चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसवाही स्थित प्रज्ञा नगर कॉलोनी में मंगलवार की रात एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक युवक ने नौकरी के इनकार से नाराज़ होकर कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी को ऑफिस में घुसकर गोली मार दी। गोली उनके चेहरे पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना का पूरा विवरण
विकास तिवारी, जो बिहार के रोहतास जिले के निवासी हैं, वाराणसी के चितईपुर क्षेत्र में किराए पर रहकर एक नामी कोरियर कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। मंगलवार की रात वे ऑफिस में अगली सुबह की डिलीवरी सूची तैयार कर रहे थे, तभी एक 25 वर्षीय युवक नौकरी की मांग करते हुए वहां पहुंचा।
मैनेजर ने ऑनलाइन आवेदन की सलाह दी और फिलहाल वैकेंसी न होने की बात कही। युवक वहां से चला गया, लेकिन कुछ घंटों बाद फिर लौटा और बहस के बाद कमर से तमंचा निकालकर तिवारी को गोली मार दी।
इलाज जारी, स्थिति नाजुक
गोली लगने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चितईपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस कर रही है जांच
घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हैं।
डीसीपी काशी जोन का बयान
गौरव बंसवाल (डीसीपी, काशी जोन) ने बताया:
"घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपी की पहचान की जा चुकी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित की हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।"
संवाददाता: नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव
भारतवर्ष समाचार – “आपकी आवाज़, हर रोज़”

















Comments