top of page

खेत पर किसान के सामने आया गुलदार, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 3
  • 2 min read

रिपोर्टर : शकील अहमद बिजनौर

स्थान: बिजनौर, उत्तर प्रदेश


बिजनौर जनपद के शिवालाकला थाना क्षेत्र अंतर्गत धारुपुर गांव से वन्यजीव आतंक का एक बड़ा मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह खेत पर गए एक किसान के सामने अचानक एक गुलदार आ गया। गुलदार को सामने देखकर किसान के होश उड़ गए और वह जान बचाकर खेत से दौड़ता हुआ गांव की ओर भागा। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।


ग्रामीणों के अनुसार, धारुपुर गांव जंगल से सटा हुआ है और हाल ही में कई बार गुलदार जैसे जानवरों की आहट महसूस की गई थी। लेकिन अब पहली बार किसी किसान के सामने दिनदहाड़े गुलदार आने की पुष्टि हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह करीब 8 बजे खेत पर काम कर रहे किसान को जब झाड़ियों के पीछे से कुछ हलचल महसूस हुई, तो उसने पास जाकर देखा। तभी एक गुलदार झाड़ियों से बाहर निकल आया।


किसान ने किसी तरह अपनी जान बचाई और गांव में पहुंचकर अन्य ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और लोग भयभीत हो गए। बच्चों और महिलाओं को घरों से बाहर निकलने से रोक दिया गया है। खेतों में जाने वाले किसानों ने फसलों की कटाई व अन्य कार्य रोक दिए हैं।


घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी और वन रक्षक गांव के आसपास के खेतों व जंगल क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। टीम के साथ ट्रैकिंग उपकरण और पिंजरे भी लाए गए हैं ताकि गुलदार को पकड़ने की कोशिश की जा सके।


वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल की ओर अकेले न जाएं, और किसी भी प्रकार की हलचल दिखने पर तुरंत वन विभाग या प्रशासन को सूचना दें। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि गुलदार किस दिशा से आया और क्या वह घायल या भूखा है, क्योंकि आमतौर पर गुलदार दिन में आबादी वाले इलाकों में कम ही दिखते हैं।





रिपोर्टर शकील अहमद बिजनौर

भारतवर्ष समाचार

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page