गजरौला पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 17 अभियुक्त एक साथ गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Jul 24
- 1 min read


रिपोर्ट : भारतवर्ष संवाददाता, अमरोहा
स्थान : थाना गजरौला, जनपद अमरोहा
तिथि : 24 जुलाई 2025
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के दिशा-निर्देशन में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में थाना गजरौला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 170 बीएनएसएस के तहत 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी धनौरा श्रीमती अंजली कटारिया के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश प्रधान के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण:
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मौ. जाबिर, जाकिर हुसैन, राहमीन, अलीशान, नजमा, अमन, सुमित, सनी कुमार, सौरभ, राहुल, प्रिंस, विशाल, नजारूल, सुरेन्द्र सिंह, गौरव, शाकिर और नन्हे शामिल हैं। सभी आरोपी जनपद अमरोहा एवं पड़ोसी जनपद मुरादाबाद के निवासी हैं।
इन सभी को विधिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
इस बड़ी सफलता के पीछे थाना गजरौला की तेजतर्रार पुलिस टीम का योगदान रहा जिसमें उप निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, श्री अतवीर सिंह चौहान, श्री रवि कुमार, श्री सुभाष चौहान, श्री जोगेन्द्र सिंह सहित 12 अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस का बयान:
गजरौला पुलिस का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments