गजरौला पुलिस की बड़ी सफलता: पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Oct 27
- 2 min read
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक: 27 अक्टूबर 2025 |
अमरोहा। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमरोहा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना गजरौला पुलिस और पीआरवी 6206 की संयुक्त टीम ने जनपद मुरादाबाद में पेट्रोल पंप सेल्समैन से रुपये लूटकर भाग रहे तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए ₹15,000 नकद और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की गई है।
घटना का विवरण
दिनांक 27 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 5 बजे जनपद मुरादाबाद के थाना मुंढापांडे क्षेत्र के जय दुर्गा फिलिंग स्टेशन, ग्राम बुजपुर आशा पर लूट की घटना हुई।स्विफ्ट डिजायर कार (संख्या DL2CAS8370) में सवार चार अज्ञात युवक ₹1600 का पेट्रोल डलवाने के बाद सेल्समैन मक्खन सिंह से पेट्रोल बिक्री के रुपये वाला थैला छीनकर फरार हो गए।
पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी, जिस पर पीआरवी 6206 ने वाहन का पीछा किया।भागते समय लुटेरों ने कार से टक्कर मारकर पीआरवी कर्मी हे0का0 विपिन कुमार को घायल कर दिया और मौके से भाग निकले।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही थाना गजरौला पुलिस और पीआरवी 6206 टीम ने इलाके में नाकेबंदी कर दी।
काकाठेर मोड़ पर चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार बैरियर से बचने के प्रयास में डिवाइडर से टकरा गई।
तीनों आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने साहस दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया।
चौथा आरोपी, जिसे "सन्नाटा" के नाम से जाना जाता है, फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
अमित यादव पुत्र सुभाष निवासी ग्राम सोरखा, थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
किट्टू उर्फ भानू पुत्र कुन्दन निवासी न्यू अशोक नगर, दिल्ली।
जतिन पुत्र हरिओम निवासी न्यू अशोक नगर, दिल्ली।
बरामदगी
लूटे गए ₹15,000 नकद (प्रत्येक अभियुक्त से ₹5,000)।
स्विफ्ट डिजायर कार (DL2CAS8370) जिसका प्रयोग लूट में किया गया था।
अभियुक्तों का इकबालिया बयान
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे नैनीताल से लौटते समय पेट्रोल भरवाने के लिए रुके थे।उसी दौरान लालच में आकर सेल्समैन से रुपये लूटकर फरार हो गए।
गिरफ्तारी और जांच टीम
पीआरवी 6206 टीम
हे0का0 विपिन कुमार
का0 300 विनय कुमार
का0 148 जयवीर
का0 15 जितेंद्र
थाना गजरौला पुलिस टीम
उ0नि0 प्रवीण कुमार
का0 313 ललित नागर
का0 29 नितिन
हे0का0 312 जितेंद्र सिंह
अधिकारियों की सराहना
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने गजरौला पुलिस टीम और पीआरवी 6206 के त्वरित व साहसी प्रयास की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments