गड्ढों और जलभराव में घिरा पथरिया खिरक: पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य से ग्रामीणों ने लगाई मदद की गुहार
- bharatvarshsamaach
- Jul 19
- 2 min read
स्थान: ग्राम पथरिया खिरक, ब्लॉक बंगरा, झाँसी, उत्तर प्रदेश
तारीख: 19 जुलाई 2025
रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झाँसी
आजादी के 78 साल बाद भी सड़क का इंतज़ार..
झाँसी जनपद की पथरिया खिरक और खिसनी खुर्द ग्राम पंचायतों के लोग आज भी उस बुनियादी सुविधा से वंचित हैं, जिसे किसी भी विकासशील राष्ट्र की पहचान माना जाता है—पक्की सड़क।
ग्रामवासियों ने क्षेत्र की जर्जर सड़क और जलभराव से जूझती स्थिति को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य से भेंट की और राहत की माँग की। ग्रामीणों का कहना है कि खिसनी खुर्द से पथरिया खिरक तक 1.5 किलोमीटर का मार्ग पूर्णतः गड्ढों और कीचड़ में तब्दील हो चुका है, जिससे दैनिक जीवन संकट में है।
सिर्फ सड़क नहीं, जीवन की मुश्किलें
गांववासियों ने मंत्री जी को बताया कि इस मार्ग पर:
स्कूली बच्चों और बुजुर्गों का निकलना असंभव है।
गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुँचाना खटिया पर संभव होता है, वह भी जोखिम के साथ।
भारी बारिश में गांव का अन्य ग्रामों से संपर्क टूट जाता है।
एक छात्र नाला पार करते समय पानी में बह गया, जिसे ग्रामीणों ने बचाया।
100 मीटर लंबा कच्चा नाला बारिश में पांच फीट गहरे पानी से लबालब हो जाता है।
बरसात के दिनों में शिक्षक स्कूल नहीं पहुँच पाते, जिससे बच्चे पढ़ाई से वंचित हैं।
प्रशासन मौन, गांव का विकास ठप
गांव में लगभग 1000 से अधिक की आबादी है, लेकिन कई बार अधिकारियों को लिखित व मौखिक जानकारी देने के बाद भी सड़क निर्माण का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ। गाँव आज भी कच्ची सड़क, जलभराव, कीचड़, और हर समय दुर्घटना के भय के साथ जीने को मजबूर है।
मदद की उम्मीद लिए पहुँचे लोग
इस मौके पर गाँव के सैकड़ों लोग पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के समक्ष पहुँचे, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:मुकेश अग्रवाल (अध्यक्ष, सराफा बाजार), एडवोकेट विवेक बाजपेई, गिरजाशंकर राय (जिला उपाध्यक्ष), हरगोविंद, बालवीर, हिदेश, धर्मेंद्र, नदी बृजभान, सुरेश, नारायण, रामप्रसाद, रामलाल, धर्मावती, गणेशी, दिनेश, संजीव, रईस, दशरथ, राजकुमार, लचीया बाई, पप्पू गुमनोबाई सहित ग्रामवासी।
पूर्व मंत्री ने दिया आश्वासन
प्रदीप जैन आदित्य ने आश्वासन दिया कि वह इस गंभीर समस्या को जिलाधिकारी झाँसी के समक्ष शीघ्र उठाएँगे और आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिलाने का प्रयास करेंगे।
निष्कर्ष
गांव के लोगों की आवाज़ अब प्रशासन तक पहुँच चुकी है। देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में क्या पथरिया खिरक को भी पक्की सड़क, सुरक्षित आवागमन और सम्मानजनक जीवन मिल पाता है या नहीं।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments