गणेश शंकर विद्यार्थी: कलम से क्रांति लाने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानी को झांसी में श्रद्धांजलि
- bharatvarshsamaach
- Oct 26
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार
रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी | झांसी |
दिनांक : 26 अक्टूबर 2025
झांसी।पत्रकार जगत के पुरोधा और अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती के अवसर पर रविवार को झांसी में पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इलाईट चौराहे पर स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में वरिष्ठ पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
श्रद्धांजलि समारोह में पत्रकारों की उपस्थिति
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शीतल तिवारी, एस. शिवहरे, सुल्तान, झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, अतुल वर्मा, भूपेंद्र रायकवार, राहुल कोस्टा और मोहम्मद कलाम कुरैशी उपस्थित रहे।सभी ने मिलकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके संघर्षों को याद किया।
“कलम से क्रांति लाने वाले स्वतंत्रता सेनानी”
वरिष्ठ पत्रकार शीतल तिवारी ने कहा —
“गणेश शंकर विद्यार्थी ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने अपनी कलम से समाज में क्रांति की लहर पैदा की। उनकी पत्रकारिता सिर्फ खबर नहीं, बल्कि जनजागरण का माध्यम थी।”
वहीं एस. शिवहरे ने विद्यार्थी जी के जीवन के प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख करते हुए बताया —
“कानपुर की हिंसा के दौरान जब लोग घायल पड़े थे, तब उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति की जान बचाने के लिए भीड़ में उतरकर उसे अस्पताल पहुंचाया था। यह उनकी मानवता और संवेदनशीलता का प्रमाण था।”
“आज की पत्रकारिता में विद्यार्थी जी का मार्गदर्शन आवश्यक”
झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा —
“आज की चुनौतीपूर्ण पत्रकारिता में हमें गणेश शंकर विद्यार्थी जी के आदर्शों से सीख लेकर कार्य करना चाहिए।सच्चाई, निडरता और समाज के प्रति समर्पण ही पत्रकारिता की असली पहचान है।”
श्रद्धा और प्रेरणा का संगम
श्रद्धांजलि समारोह में सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा किगणेश शंकर विद्यार्थी की विचारधारा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी स्वतंत्रता संग्राम के दौर में थी।उनकी कलम ने समाज को जगाया, और उनके आदर्श आज की पत्रकारिता के लिए मार्गदर्शक प्रकाशस्तंभ हैं।
"गणेश शंकर विद्यार्थी केवल पत्रकार नहीं, बल्कि विचारों के योद्धा थे जिन्होंने कलम को हथियार बनाया।"
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments