top of page

गर्मी से राहत हेतु युवाओं की पहल: गजरौला में वितरित हुआ अमृत शरबत

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 13
  • 1 min read
गर्मी से राहत देते युवा – गजरौला में अमृत शरबत वितरण करते हुए।
गर्मी से राहत देते युवा – गजरौला में अमृत शरबत वितरण करते हुए।


राहगीरों को ठंडा शरबत वितरित करते ग्राम पाल के युवाओं की टोली।
राहगीरों को ठंडा शरबत वितरित करते ग्राम पाल के युवाओं की टोली।

भाजपा नेता विपिन सागर के नेतृत्व में जनसेवा की
भाजपा नेता विपिन सागर के नेतृत्व में जनसेवा की

रिपोर्टर: भारतवर्ष समाचार संवाददाता, गजरौला | दिनांक: 12 जून 2025

दिनांक: 12 जून 2025


गजरौला। भीषण गर्मी के मद्देनज़र आज ग्राम पाल के युवाओं द्वारा भाजपा नेता विपिन सागर के नेतृत्व में इंद्राचौक, गजरौला पर अमृत शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पुनीत प्रयास का उद्देश्य राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाना और प्यासे यात्रियों के लिए ठंडा पेय उपलब्ध कराना था।


कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में राहगीरों को ठंडा शरबत वितरित किया गया। तपती दोपहरी में यह सेवा कार्य लोगों के लिए अत्यंत सुखद अनुभव रहा।


इस सेवा भावना से ओत-प्रोत आयोजन में विशेष सहयोग रहा —

सरजीत, सनी, नवनीत, राजा, अंकित, शिवम्, ओमपाल, बॉबी, कार्तिक, रचित, राजीव, वरुण, नितेश, सौरभ आदि युवाओं का, जिन्होंने पूर्ण निष्ठा व समर्पण के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।


भाजपा नेता विपिन सागर ने कहा कि “गर्मी के इस मौसम में यह हमारा सामाजिक कर्तव्य है कि जरूरतमंदों की सहायता की जाए। युवा वर्ग को ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।”


स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


भारतवर्ष समाचार

समाचार जो राष्ट्र से जुड़े, समाज को जोड़ें।

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page