गाज़ियाबाद में जीडीए की बड़ी कार्रवाई, कनावनी गांव की 6 हेक्टेयर जमीन से हटाया अवैध कब्जा
- bharatvarshsamaach
- Jun 24
- 2 min read
रिपोर्ट: अजीत रावत | स्थान: गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश
गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित कनावनी गांव में गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वर्षों से जीडीए की अधिग्रहीत जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई झुग्गियों को हटाया गया। करीब 6 हेक्टेयर क्षेत्रफल की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर कब्जा जीडीए को सौंपा गया।
पिछले कई महीनों से जारी थी चेतावनी
गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के अनुसार, इस जमीन पर लंबे समय से लोग अवैध रूप से झुग्गियाँ बनाकर रह रहे थे। जीडीए द्वारा उन्हें कई बार नोटिस और चेतावनियाँ दी गईं, लेकिन जमीन खाली नहीं की गई। अंततः आज जीडीए की इंफोर्समेंट टीम ने मौके पर पहुंचकर झुग्गियों को हटाया और क्षेत्र को खाली कराया।
जोन प्रभारी का बयान
परिवर्तन जोन 6 के प्रभारी आलोक रंजन ने मीडिया से बात करते हुए बताया:
> "यह जमीन जीडीए की अधिग्रहीत है। पिछले कई महीनों से लोगों को समझाया जा रहा था। आज इंफोर्समेंट टीम के साथ पहुंचकर कार्रवाई की गई और कब्जा हटाया गया।"
पार्षद ने उठाई पुनर्वास की मांग
मौके पर पहुंचे वार्ड नंबर 98 के भाजपा पार्षद अनिल तोमर ने जीडीए की कार्रवाई का समर्थन किया, लेकिन साथ ही प्रशासन से यह भी मांग की कि हटाए गए लोगों के पुनर्वास की उचित व्यवस्था की जाए।
उनका कहना था:
> "हम विकास के पक्ष में हैं, लेकिन उन गरीब परिवारों की भी चिंता होनी चाहिए जो सालों से यहां रह रहे थे। पुनर्वास के लिए समुचित योजना बनाई जानी चाहिए।"
अब आगे क्या?
फिलहाल इस जमीन का उपयोग किस विकास योजना के तहत किया जाएगा, इसको लेकर जीडीए की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस क्षेत्र में भविष्य में आवासीय या कॉमर्शियल परियोजना चलाई जा सकती है।
भारतवर्ष समाचार इस मामले पर अपनी नज़र बनाए हुए है। आगे की अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए।

















Comments