गुलदार की दहशत: बिजनौर के भिक्कावाला गांव में दहशत का आलम, CCTV में कैद हुई हैरान करने वाली तस्वीरें
- bharatvarshsamaach
- Jul 25
- 2 min read
रिपोर्टर : शकील अहमद |
स्थान : भिक्कावाला, शेरकोट (बिजनौर)
तारीख : 25 जुलाई 2025
बिजनौर ज़िले के शेरकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भिक्कावाला गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक गुलदार (तेंदुआ) को गांव की गलियों में बेखौफ घूमते देखा गया। यह पूरी घटना पास लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
CCTV में कैद हुआ खौफ का मंजर
वायरल वीडियो में गुलदार खुलेआम गांव की गलियों में घूमता नज़र आ रहा है, वहीं दो युवक उसे भगाने की कोशिश करते भी दिखते हैं। यह दृश्य जितना रोमांचक है, उतना ही डरावना भी।
30 से अधिक मौतें – आतंक की लंबी कड़ी
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में गुलदार द्वारा किए गए हमलों में अब तक 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले भी बिजनौर के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से गुलदार के हमलों की खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन इस बार यह बस्ती के बीचों-बीच पहुंच गया है।
प्रशासन और वन विभाग पर उठे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन और वन विभाग को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों में डर और गुस्सा दोनों है। बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है, खेतों में काम करने से लोग डरने लगे हैं।
ग्रामीणों की मांग: जल्द हो गुलदार की पकड़
गांव वालों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जाए या फिर बस्ती से दूर जंगलों में खदेड़ा जाए। अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो यह और बड़ा खतरा बन सकता है।
सोशल मीडिया पर बहस तेज
घटना के वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। लोग प्रशासन की लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं और कुछ लोग गुलदार की सुरक्षा को लेकर भी बहस कर रहे हैं।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments