गृह मंत्री अमित शाह का काशी दौरा: भारतवर्ष समाचार की विशेष रिपोर्ट
- bharatvarshsamaach
- Jun 22
- 2 min read

🗓️ प्रकाशन तिथि: 22 जून 2025
🖋️ रिपोर्टर:नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव, वाराणसी
📡 स्रोत: भारतवर्ष समाचार डिजिटल डेस्क
---
पुष्पवर्षा और शंखनाद से होगा स्वागत, वाराणसी तैयार
वाराणसी: देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह 23 जून को दो दिवसीय दौरे पर काशी (वाराणसी) पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं। एयरपोर्ट से लेकर कालभैरव मंदिर और फिर ताज होटल तक के मार्ग में 11 स्वागत बिंदु बनाए गए हैं, जहां भाजपा कार्यकर्ता और आमजन पारंपरिक शैली में पुष्पवर्षा, ढोल-नगाड़े, शंखनाद और डमरू दल के साथ उनका जोरदार स्वागत करेंगे।
क्या है कार्यक्रम?
शाम 5 बजे: बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन
कालभैरव मंदिर दर्शन
नदेसर स्थित ताज होटल में रात्रि विश्राम
स्वागत पथ में प्रमुख स्थलों पर भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, व्यापारी वर्ग और आमजन रहेंगे मौजूद।
तैयारियों पर हुई अहम बैठक
गुलाबबाग स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने दिशा-निर्देश दिए। बैठक में ये नेता प्रमुख रूप से मौजूद रहे:
राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल
जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा
महापौर अशोक कुमार तिवारी
विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या
एमएलसी धर्मेंद्र राय
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह
काशी की सड़कों पर दिखेगा स्वागत का नज़ारा
एयरपोर्ट से लेकर होटल तक, पूरे मार्ग पर झंडे, पोस्टर, स्वागत तोरण और संस्कृतिक रंगों से सजावट की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता व सामाजिक संगठन इस अवसर को जनसंपर्क और शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देख रहे हैं।
---
📌 "भारतवर्ष समाचार" इस ऐतिहासिक दौरे की हर छोटी-बड़ी अपडेट आपके लिए लेकर आता रहेगा।
🎥 ताज़ा वीडियो, फोटो गैलरी और लाइव कवरेज के लिए लॉगिन करें:
📲 सोशल मीडिया पर फॉलो करें:
Facebook | YouTube | Instagram | X (Twitter)
---
© 2025 भारतवर्ष समाचार | विश्वसनीयता, निष्पक्षता और राष्ट्रहित की आवाज

















Comments