गोहावर में चोरों का आतंक – दो भाइयों के घरों में लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुए आरोपी
- bharatvarshsamaach
- Jul 17
- 2 min read
स्थान: गोहावर हल्लू, थाना नूरपुर, जनपद बिजनौर
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर
बिजनौर जिले के थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव गोहावर हल्लू में बीती रात चोरों ने दो भाइयों के घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और कीमती घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। एक ही रात में दो घरों में चोरी की घटना से गांव में दहशत फैल गई है।
पहली वारदात
गांव निवासी असलम पुत्र शफीक के घर की दीवार फांदकर 4 से 5 अज्ञात चोर घर में दाखिल हुए। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर करीब 1 लाख 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
बारिश होने के कारण जब असलम छत से नीचे आया, तो उसने देखा कि चोर भाग रहे हैं। उसने पीछा करने की कोशिश की लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। चोरों की गतिविधि पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को सुराग मिलने की उम्मीद है।
दूसरी वारदात
वहीं, पास ही रहने वाले अकरम उर्फ भूरे के घर में भी उसी रात चोर छत के रास्ते से घुसे और ₹35,000 नकद, 5 सोने के आभूषण व अन्य घरेलू सामान लेकर फरार हो गए। परिजन जब सुबह उठे, तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला।
पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलने पर नूरपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर सौंप दी है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
गांव में दहशत
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर गांव वालों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में रात्रि गश्त नहीं होती और पुलिस की सक्रियता न के बराबर है।
बाइट:
असलम (पीड़ित): "मैंने चोरों को भागते देखा, पर अंधेरे में वो निकल गए। बहुत नुकसान हुआ है।"
अकरम उर्फ भूरे (पीड़ित): "रात को घर में घुसकर नकदी और जेवर ले गए। अब घर में डर का माहौल है।"
भारतवर्ष समाचार इस मामले की हर अपडेट आप तक पहुंचाता रहेगा।

















Comments