ग्राम कटाई, थाना गजरौला में चोरी की वारदात, क्षेत्राधिकारी धनौरा ने दी जानकारी
- bharatvarshsamaach
- Jul 28
- 1 min read
भारतवर्ष समाचार | अमरोहा | 28 जुलाई 2025
जनपद अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटाई में एक घर में चोरी की वारदात सामने आई है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई।
क्षेत्राधिकारी धनौरा की बाइट:
घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी धनौरा, श्रीमती अंजलि कटारिया ने बताया कि –
"ग्राम कटाई में चोरी की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। प्राथमिक जांच में पाया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा घर के ताले तोड़कर कुछ नकदी और सामान चुराया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है और जल्दी ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और फील्ड टीमों को सतर्क कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों में भय का माहौल
घटना के बाद गांव में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने और चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है।
पुलिस का बयान:
“हम जल्द से जल्द चोरी के इस मामले का खुलासा करेंगे। स्थानीय लोगों से भी अपील है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।” — थाना गजरौला
⸻
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार संवाददाता, अमरोहा
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments