चार माह पुरानी मौत का राज गहराया, पत्नी ने लगाए हत्या के आरोप — कब्र से निकाला जाएगा शव
- bharatvarshsamaach
- Jun 26
- 1 min read
भारतवर्ष समाचार
शकील अहमद की रिपोर्ट | बिजनौर से
बिजनौर जनपद के थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम नींदडू में उस वक्त सनसनी फैल गई जब चार महीने पहले हुई युवक सादिक की मौत का मामला फिर से चर्चा में आ गया। मृतक की पत्नी ने अब अपने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से न्याय की मांग की है।
मामले की गहराई को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मृतक: सादिक
घटना: चार माह पहले संदिग्ध हालात में मौत
शिकायतकर्ता: सादिक की पत्नी
आरोप: ससुराल वालों द्वारा साजिशन हत्या
पुलिस कार्रवाई: शव निकालकर दोबारा जांच
ग्रामवासियों के अनुसार, उस समय सादिक की मौत को सामान्य माना गया था, लेकिन अब पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों ने पूरे गांव में हलचल मचा दी है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थान: ग्राम नींदडू, थाना धामपुर, जिला बिजनौर
शकील अहमद, भारतवर्ष समाचार, बिजनौर

















Comments