top of page

चिरगांव में बड़ा हादसा: लोहे की प्लेटों से लदा ट्रक नहर में गिरा, एक की मौत, महिला घायल

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 27, 2025
  • 2 min read

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 27 दिसम्बर 2025


झांसी (चिरगांव)। झांसी जनपद के थाना चिरगांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। परीक्षा डैम से निकली नहर में लोहे की प्लेटों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पानीपूरी की गुमटी को टक्कर मारते हुए नहर में गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।


कैसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोहे की प्लेटों से भरा ट्रक कानपुर से झांसी की ओर जा रहा था। चिरगांव क्षेत्र में परीक्षा नहर के पास अचानक ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। ट्रक पहले पानीपूरी की गुमटी से टकराया और फिर सीधे नहर में जा गिरा।


मौके पर मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चिरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।


रेस्क्यू में दो लोग निकाले गए

पुलिस द्वारा अब तक नहर से दो लोगों को बाहर निकाला गया है। इनमें से मोहन कुशवाहा निवासी पृथ्वीपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलीं। घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।


रेस्क्यू अभियान जारी

पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और नहर में गिरे ट्रक को निकालने के साथ-साथ अन्य संभावित लोगों की तलाश का कार्य लगातार जारी है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान

घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा वीडियो बाइट जारी की गई है, जिसमें उन्होंने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत एवं बचाव कार्य प्राथमिकता पर चल रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page