top of page

छात्रा की गला काटकर हत्या, शव रख परिजनों ने किया हाईवे जाम, आरोपी फरार

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 3
  • 2 min read

स्थान:

वाराणसी / मिर्जामुराद

रिपोर्टर: नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव


वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। हाईवे किनारे स्थित विधान बसेरा ढाबे के एक कमरे में 22 वर्षीय एमएससी की छात्रा अलका बिंद की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई।

घटना के बाद मृतका का साथी युवक फरार हो गया है, जबकि परिजनों ने गुरुवार सुबह शव को नेशनल हाईवे पर रखकर करीब चार घंटे तक चक्का जाम किया। इस विरोध के चलते कलकत्ता-देहली हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

सूचना मिलने पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसडीएम राजातालाब समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया गया।\


घटना का विवरण:

मेंहदीगंज निवासी और नर्सरी संचालक चंद्रशेखर बिंद की पुत्री अलका बिंद, दो भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और खोचवां स्थित एक महाविद्यालय में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बुधवार सुबह अलका रोज़ की तरह घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली, लेकिन कॉलेज न जाकर सीधे रूपापुर स्थित विधान बसेरा ढाबे पर पहुंची।

करीब 15 मिनट पहले एक युवक उसी ढाबे पर पहुंचा और वहां नाश्ता-पानी करने के बाद एक कमरा मांगा। ढाबा कर्मचारी ने चाबी देकर उसे कमरा दिखा दिया और किसी कार्यवश घर चला गया।

शाम को ढाबा स्टाफ द्वारा सफाई के दौरान कमरे में छात्रा का शव खून से लथपथ मिला। गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।\


परिजनों का हंगामा:

मृतका की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की मां तारा देवी बेसुध हो गईं। शव को न दिखाने और कमरे में न जाने देने पर परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस से नाराज़गी जताई।

गुरुवार सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने युवती का शव हाइवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र राय ने अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर तत्काल कार्रवाई की मांग की।


पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस ने ढाबे के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर फरार आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है।


बाइट:

आकाश पटेल, डीसीपी गोमती जोन, कमिश्नरेट वाराणसी:“मौके से कई अहम साक्ष्य मिले हैं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। परिजनों को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।”



रिपोर्टर: नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव

भारतवर्ष समाचार

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page