top of page

जनपद की 103 ग्राम पंचायतों में बनेंगी डिजिटल लाइब्रेरी, जिलाधिकारी ने प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 14, 2025
  • 2 min read
"जिलाधिकारी ने डिजिटल लाइब्रेरी योजना में तेजी लाने के दिए सख्त निर्देश"
"जिलाधिकारी ने डिजिटल लाइब्रेरी योजना में तेजी लाने के दिए सख्त निर्देश"

 अमरोहा | 14 अगस्त 2025

 स्थान: कलेक्ट्रेट सभागार, अमरोहा


डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और ग्रामीण बच्चों व युवाओं को आधुनिक संसाधनों से जोड़ने के उद्देश्य से जनपद अमरोहा की 103 ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालय (बाल एवं किशोर पुस्तकालय) स्थापित किए जाएंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम तेजी से शुरू हो चुका है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में इस संबंध में गठित समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।


बैठक में हुए अहम फैसले

बैठक में बताया गया कि पहले चरण में चयनित 103 ग्राम पंचायतों में से 10 ग्राम पंचायतों में बदलाव किया गया है। बदलाव का कारण कुछ पंचायतों का आबादी से अधिक दूरी पर होना, पंचायत सचिवालय की अनुपयुक्त स्थिति और अन्य तकनीकी कारण रहे।पुस्तक चयन समिति द्वारा 878 किताबों की सूची तैयार कर समिति को उपलब्ध कराई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने NBT (नेशनल बुक ट्रस्ट) से पुस्तकें मंगवाने के निर्देश दिए। साथ ही जेम पोर्टल के माध्यम से प्रति ग्राम पंचायत ₹70,000 की फर्नीचर खरीद प्रक्रिया को तुरंत गति देने के आदेश भी जारी किए गए।


डिजिटल लाइब्रेरी की योजना और बजट

  • ₹4 लाख का बजट प्रति ग्राम पंचायत

  • ₹1.30 लाख — कंप्यूटर व डिजिटल उपकरण (यू.पी. डेस्को के माध्यम से)

  • ₹70,000 — फर्नीचर (जेम पोर्टल से क्रय)

  • ₹90,000 — NBT से किताबों की खरीद

  • ₹90,000 — अन्य प्रकाशन की किताबें

  • ₹20,000 — डिजिटल कंटेंट क्रय


जिलाधिकारी ने साफ कहा कि—"डिजिटल पुस्तकालय ग्रामीण बच्चों और युवाओं के लिए ज्ञान का केंद्र बनेंगे। इस योजना में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग समयसीमा में कार्य पूर्ण करें।"


उद्देश्य और अपेक्षित लाभ

इन डिजिटल पुस्तकालयों के माध्यम से बच्चों और युवाओं को न केवल किताबों की सुविधा मिलेगी, बल्कि डिजिटल कंटेंट, ई-लर्निंग, और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी आधुनिक संसाधन उपलब्ध होंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बेहतर होगा और डिजिटल डिवाइड को कम करने में मदद मिलेगी।


बैठक में मौजूद अधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसौदिया समेत संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।



 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page