top of page

जर्जर बिजली तार बना मौत का कारण, ई-रिक्शा चालक की करंट लगने से दर्दनाक मौत

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 18
  • 2 min read

नूरपुर –18 जुलाई, 2025


नूरपुर क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर नगला में गुरुवार रात एक ई-रिक्शा चालक की जर्जर विद्युत तार के गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बिजली विभाग की लंबे समय से चली आ रही लापरवाही का परिणाम माना जा रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव पूरनपुर नगला निवासी 43 वर्षीय मुन्ने सिंह पुत्र सुख्खन सिंह, बृहस्पतिवार की शाम करीब 8:30 बजे गोहावर से ई-रिक्शा चला कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव में प्रवेश कर घर की ओर बढ़े, वहां स्थित एक पुराने ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ऊपर से गुजर रहा जर्जर विद्युत तार टूट कर सीधे ई-रिक्शा पर गिर पड़ा। करंट लगने से मुन्ने सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई


घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए।


एक घंटे बाद पहुंची पुलिस, शव भेजा गया पोस्टमार्टम को

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस करीब एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भिजवाया।


ग्रामीणों में आक्रोश – बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की जर्जर लाइनों को बदलने की मांग वे कई बार विद्युत विभाग से कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बारिश या हवा चलने पर अक्सर तार टूट कर गिरते हैं, जिससे जानमाल का खतरा बना रहता है।


परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक मुन्ने सिंह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बेटों को छोड़ गया है। पूरे परिवार की जीविका ई-रिक्शा से ही चलती थी। अब परिवार आर्थिक संकट और मानसिक आघात से जूझ रहा है।


ग्रामीणों की मांग:

  • मृतक परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी मुआवज़ा दिया जाए।

  • विद्युत विभाग की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

  • पूरे क्षेत्र में जर्जर तारों को तत्काल बदला जाए।


 ⸻


रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर

 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page