जिला चिकित्सालय अमरोहा में विश्व मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- bharatvarshsamaach
- Dec 10, 2025
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 10 दिसम्बर 2025
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा के निर्देशानुसार आज जिला चिकित्सालय अमरोहा में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएस अश्वनी भण्डारी ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएस अश्वनी भण्डारी ने मानव जाति को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि समाज और परिवार पर भी इसका गंभीर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।
मानवाधिकारों पर दी गई विस्तृत जानकारी
शिविर का संचालन पैरा विधिक स्वयंसेवक श्री लोकमान सिंह चौहान ने किया। उन्होंने मानवाधिकारों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान समय में मानव जाति शोषण, दमन, अत्याचार एवं आतंकवाद जैसी समस्याओं से जूझ रही है, जिस कारण मानवाधिकारों की सुरक्षा आज एक वैश्विक चुनौती बन चुकी है। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार देना है।
कार्यक्रम के दौरान पैरा विधिक स्वयंसेवकों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका, उसके कार्य, तथा पैरा विधिक स्वयंसेवकों के दायित्वों के बारे में भी आमजन को जानकारी दी। साथ ही यह बताया गया कि जरूरतमंद व्यक्ति किस प्रकार नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
समापन
मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस शिविर में आमजन के अच्छे स्वास्थ्य और अधिकारों की रक्षा की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
उपस्थित पैरा विधिक स्वयंसेवक
डॉ. प्रथम चौधरी, आले नबी, रिहाना, मैराज परवीन, श्रीमती प्रीति, परवीन कुमार, रामनिवास, वसीम अहमद, शोभित सहित अन्य पैरा विधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments