top of page

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में गणना प्रपत्र वितरण की समीक्षा, लापरवाही पाए जाने पर बीएलओ का वेतन रोका

  • bharatvarshsamaach
  • Nov 18, 2025
  • 1 min read


डीएम ने मतदाता सूची प्रपत्रों की जांच की,
डीएम ने मतदाता सूची प्रपत्रों की जांच की,

 

डीएम ने मतदाता सूची प्रपत्रों की जांच की,
डीएम ने मतदाता सूची प्रपत्रों की जांच की,


 भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

 दिनांक: 18 नवम्बर 2025 |


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने आज विकासखंड गजरौला के ग्राम सलेमपुर गोसाई और ग्राम कुमराला में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के तहत गणना प्रपत्र वितरण, कलेक्शन और फीडिंग कार्यों का निरीक्षण किया।


सलेमपुर गोसाई में कार्य संतोषजनक, कुमराला में मिली बड़ी लापरवाही

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ को दिए गए प्रपत्रों की स्थिति, मतदाताओं को वितरण, कलेक्शन तथा "बुक ए कॉल विद बीएलओ" निस्तारण की समीक्षा की।


  • सलेमपुर गोसाई में बीएलओ का कार्य संतोषजनक पाया गया।

  • कुमराला में बीएलओ द्वारा समय पर प्रपत्र वितरित न करना, कलेक्ट न करना और फीडिंग न करना गंभीर लापरवाही मानी गई।


जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से बीएलओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए।


सभी बीएलओ को कड़े निर्देश

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि—

  • गणना प्रपत्र समय पर घर-घर जाकर वितरित किए जाएं।

  • भरे हुए प्रपत्र जल्द से जल्द कलेक्ट और फीड किए जाएं।

  • मतदाताओं को प्रपत्र भरने में सहयोग दिया जाए।

  • पूरे कार्य को SIR के निर्धारित मानकों के अनुसार समयावधि में पूरा किया जाए।


अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धनौरा श्रीमती विभा श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी, बीएलओ समेत संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page