top of page

जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में अमरोहा में स्वास्थ्य और रक्तदान शिविरों की तैयारी

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 15
  • 2 min read
“स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता – अमरोहा प्रशासन की नई पहल।
“स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता – अमरोहा प्रशासन की नई पहल।

 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 स्थान: कलेक्ट्रेट सभागार, अमरोहा

दिनांक: 15 सितंबर 2025


जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पर्व के तहत स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों ने अभियान को प्रभावी और व्यापक रूप से संचालित करने की रणनीति पर चर्चा की।


अभियान की रूपरेखा

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह ने जिलाधिकारी को अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल, प्राथमिक, सामुदायिक और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। विशेष महिला स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से महिलाओं में स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी चुनौतियों की पहचान कर उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।


अभियान के दौरान निम्नलिखित गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा:

  • मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

  • किशोरियों में पोषण और एनीमिया के प्रति जागरूकता

  • गैर संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया और सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग

  • संचारी रोगों की पहचान और समय पर उपचार


स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

जिलाधिकारी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के भी निर्देश दिए। इसके तहत विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए कई क्रियाकलाप किए जाएंगे।


अधिकारियों की भागीदारी

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. प्रवेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसौदिया, अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अभियान की तैयारी समय पर पूरी करने और इसे बड़े स्तर पर सफलतापूर्वक संचालित करने के निर्देश दिए।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page