top of page

झाँसी: कड़ाके की ठंड में गरीबों का सहारा बनी आसरा एनजीओ, आदिवासी बस्ती में बांटे कंबल व भोजन

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 23, 2025
  • 2 min read


 रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 23 दिसम्बर 2025


झाँसी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आसरा एनजीओ द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। बिजौली क्षेत्र स्थित आदिवासी बस्ती में एनजीओ की ओर से निशुल्क कंबल एवं भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिससे सर्द रातों में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिली।


यह सेवा कार्यक्रम रात्रि के समय आयोजित किया गया, जिसमें आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को कंबल ओढ़ाए तथा गर्म भोजन वितरित किया। ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलक रहा था।


आदिवासी बस्ती में कठिन हालात

आदिवासी बस्ती में रहने वाले अधिकांश परिवार कच्चे मकानों में निवास करते हैं, जहां ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं। कई परिवारों के पास न तो गर्म कपड़े हैं और न ही रात्रि में ओढ़ने की उचित व्यवस्था। ऐसे हालात में आसरा एनजीओ द्वारा किया गया

यह मानवीय प्रयास उनके लिए जीवनदायिनी राहत साबित हुआ।


“छोटी मदद भी बन सकती है बड़ा सहारा” – पूजा शर्मा

कार्यक्रम के दौरान आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने कहा कि आदिवासी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए जीवन यापन करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। ठंड के मौसम में उनकी मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि यदि समाज का हर व्यक्ति थोड़ा-थोड़ा सहयोग करे, तो कई जरूरतमंद परिवारों को राहत मिल सकती है।


पूजा शर्मा ने समाजसेवियों और आम नागरिकों से अपील की कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने बताया कि आसरा एनजीओ के माध्यम से कोई भी व्यक्ति इस सेवा अभियान में सहयोग कर सकता है।


सेवा कार्य में रहे ये सदस्य उपस्थित

इस कंबल एवं भोजन वितरण कार्यक्रम में आसरा सोसाइटी एनजीओ के कई सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे। प्रमुख रूप से पूजा शर्मा, हर्षा शाक्य, हरि ओम वर्मा, बंटी शर्मा, शक्ति क्रोशिया, कीर्ति वर्मा, निशांत वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य में अपना योगदान दिया।


समाज के लिए प्रेरणा

आसरा एनजीओ की यह पहल न केवल जरूरतमंदों के लिए राहत बनी, बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। ऐसे सेवा कार्य यह संदेश देते हैं कि मानवता और संवेदना आज भी जीवित है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



Comments


Top Stories

bottom of page