झाँसी: कामाख्या दूध डेरी से 12 कुंतल नकली खोया बरामद, त्योहारी सीजन से पहले कार्रवाई
- bharatvarshsamaach
- Oct 15
- 2 min read
रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी | झाँसी
दिनांक : 15 अक्टूबर 2025
त्योहारों से पहले खाद्य विभाग की सख्त कार्रवाई
झाँसी जिले के गुरसराय में आगामी त्योहारों को देखते हुए खाद्य विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। नगर के मोदी चौराहे के पास स्थित कामाख्या दूध डेरी पर छापा मारा गया।
जांच के दौरान विभाग की टीम ने खोवा और रिफाइंड मिल्क पाउडर के सैंपल लिए। लैब जांच में पाया गया कि डेरी का खोवा फेल है और गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरता।
बरामदगी और नष्ट करने की प्रक्रिया
खाद्य विभाग ने डेरी से लगभग 12 कुंतल नकली खोया बरामद किया। बरामद खोया तीन-पहिया वाहन में भरकर रामनगर रोड स्थित काशीराम आवास के पास जेसीबी मशीन की मदद से खुदवाए गए गड्ढे में नष्ट कर दिया गया।
इस कार्रवाई का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बाजार में कोई भी नकली या मिलावट वाला खोया न पहुंचे, खासकर त्योहारी सीजन में।
नगर में हड़कंप
इस कार्रवाई से गुरसराय नगर में डेयरी संचालकों और मिठाई कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कई व्यापारी इस कार्रवाई को देखकर सतर्क हुए और गुणवत्ता की जांच पर अधिक ध्यान देने का निर्णय लिया।
स्थानीय लोगों ने भी इस कदम की सराहना की और कहा कि त्योहारी सीजन में सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री मिलना बेहद जरूरी है।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस कार्रवाई में शामिल अधिकारियों की टीम निम्नलिखित थी:
पवन चौधरी – सहायक आयुक्त द्वितीय, खाद्य विभाग झाँसी
सैनिक कुमार – खाद्य सुरक्षा अधिकारी
सुनील कुमार
अमर बहादुर गुप्ता
इन अधिकारियों ने पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व किया और यह सुनिश्चित किया कि बरामद नकली खोया नष्ट किया जाए और बाजार में कोई मिलावट न हो।
मुख्य बिंदु
गुरसराय के कामाख्या दूध डेरी से 12 कुंतल नकली खोया बरामद
लैब जांच में खोवा फेल पाया गया
बरामद खोया जेसीबी की मदद से गड्ढे में नष्ट
नगर में डेयरी संचालकों और मिठाई कारोबारियों में हड़कंप
खाद्य विभाग की कार्रवाई त्योहारी सीजन को देखते हुए
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments