झाँसी में ध्रुव-तारा ऑटोमोबाइल्स बजाज शोरूम पर पल्सर N160 का भव्य लॉन्च
- bharatvarshsamaach
- 2 days ago
- 2 min read
रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 13 दिसम्बर 2025
झाँसी। शहर के प्रतिष्ठित ध्रुव-तारा ऑटोमोबाइल्स बजाज शोरूम पर शुक्रवार को बजाज की लोकप्रिय बाइक पल्सर N160 (160cc) के नए मॉडल का भव्य लॉन्चिंग समारोह आयोजित किया गया। दमदार परफॉर्मेंस और स्पोर्टी लुक के लिए युवाओं में खास पहचान बना चुकी पल्सर अब नए और एडवांस फीचर्स के साथ बाजार में उतरी है।
नई पल्सर N160 में मिलेंगे एडवांस फीचर्स
नई पल्सर N160 को आकर्षक और मॉडर्न डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें
गोल्डन USD फ्रंट फोर्क्स,
फोर-स्ट्रोक नाइट्रोक्स सस्पेंशन,
लेज़र LED हेडलैंप्स,
दमदार इंजन और बेहतर स्टेबिलिटी
जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो इसे स्पोर्ट्स सेगमेंट में और भी खास बनाते हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
लॉन्चिंग समारोह में भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने कर-कमलों से पल्सर N160 का शुभारंभ किया और बजाज के नए मॉडल की खूबियों की सराहना की।
सुरक्षित ड्राइविंग का दिया संदेश
इस अवसर पर ध्रुव-तारा ऑटोमोबाइल्स के
आलोक नगरिया, सुनील नगरिया, कपिल नगरिया, शैलेश नगरिया, सिद्धार्थ नगरिया एवं नमन नगरिया
ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति-चिन्ह भेंट किए।
साथ ही सभी ग्राहकों से हेलमेट पहनकर सुरक्षित ड्राइविंग करने की अपील की गई।
लॉन्च के साथ ही हुई बुकिंग
शोरूम मैनेजर विजय शर्मा ने बताया कि लॉन्चिंग के दौरान ही कई ग्राहकों ने नई पल्सर N160 की बुकिंग करवाई, जिससे समारोह का उत्साह और बढ़ गया। उन्होंने सभी अतिथियों और ग्राहकों का आभार व्यक्त किया।
उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ कार्यक्रम
लॉन्चिंग समारोह पूरे उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। नई पल्सर N160 ने पहली झलक में ही युवाओं और बाइक प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
कार्यक्रम में सुनील वैद्य, उत्कृष, आमिर खान, अर्जुन, आशीष सिंह, मीका सहित शोरूम का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org














Comments