झाँसी में भक्ति का महासैलाब: संजीव श्रृंगीऋषि के नेतृत्व में विशाल कांवड़ यात्रा का दिव्य आयोजन
- bharatvarshsamaach
- Aug 2
- 2 min read
दिनांक: 02 अगस्त 2025
रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी | झाँसी
श्रावण मास के पावन अवसर पर बुन्देलखण्ड कांवड़ यात्रा समिति (रजि.) के तत्वावधान में और अध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि के नेतृत्व में झाँसी में एक भव्य और ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने धार्मिक आस्था, सामाजिक सहभागिता और सांस्कृतिक गौरव का अद्वितीय संगम प्रस्तुत किया।
शिवभक्ति में लीन हज़ारों श्रद्धालुओरछा के रामराजा सरकार मंदिर से बेतवा नदी का पवित्र जल लेकर हज़ारों कांवड़ यात्री झाँसी के सिद्धेश्वर मंदिर तक पैदल यात्रा पर निकले। कंधों पर कांवड़, पैरों में छाले और होठों पर भक्ति-भरी मुस्कान के साथ भक्तों का यह कारवां बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों की गूंज में झूमता नजर आया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष योगदान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजे गए राजकीय हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा इस आयोजन का विशेष आकर्षण रही। नगर के प्रमुख ईलाइट चौराहा पर विशाल मंच से मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी पुष्पवर्षा की और श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया।
नगर में जगह-जगह स्वागत और सहभागिता
यात्रा मार्ग पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा और जलपान से स्वागत किया। झाँसी नगर में प्रवेश के समय हज़ारों महिला श्रद्धालुओं ने कलश लेकर यात्रा में सहभागिता की, जो आयोजन को और भी पावन एवं सौम्य बना गया।
आयोजक की प्रेरणादायक बात
आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि ने कहा,
"यह कांवड़ यात्रा भारत की धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं की त्रिवेणी है, जो हर वर्ष एक नया इतिहास रच रही है।"
प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधायक राजीव सिंह पारीछा द्वारा किया गया और आभार व्यक्त किया आयोजक संजीव श्रृंगीऋषि ने।
हजारों श्रद्धालु बने साक्षी
इस विशाल आयोजन में समाज के हर वर्ग, उम्र और क्षेत्र के हज़ारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महिला श्रद्धालु, युवा कार्यकर्ता, समाजसेवी, व्यापारी, और अनेक धार्मिक संगठन इस यात्रा का हिस्सा बने, जिसने इस आयोजन को जन-जन का पर्व बना दिया।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments