झाँसी: हज़रत मुहम्मद (सल्लालाहु अलैहि वसल्लम) की शिक्षाओं पर संगोष्ठी का आयोजन
- bharatvarshsamaach
- Sep 15
- 2 min read
रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी
स्थान : झाँसी, उत्तर प्रदेश
मानवता के उपकारक पैगंबर साहब के आदर्शों पर किया गया प्रकाश
आज मदर आयशा पब्लिक स्कूल, ताज कंपाउंड में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन जमात ए इस्लामी हिंद, झाँसी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों ने भाग लिया और पैगंबर मुहम्मद (सल्लालाहु अलैहि वसल्लम) की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया।
मुख्य अतिथि और अध्यक्ष
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दीपनारायण जी (पूर्व विधायक, गरौठा) उपस्थित रहे। अध्यक्षता मुहम्मद अकरम ख़ाँ (सेक्रेटरी, जमात ए इस्लामी हिंद, उ.प्र. लखनऊ) ने की। अध्यक्ष ने संगोष्ठी में बताया कि हज़रत मुहम्मद (सल्लालाहु अलैहि वसल्लम) सम्पूर्ण मानवजाति के लिए पथप्रदर्शक, उपकारक और रहमत बनकर ईश्वर की ओर से भेजे गए। उन्होंने कहा कि हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर इस संसार को स्वर्ग की तरह बनाने का प्रयास करना चाहिए।
मुख्य संदेश
दीपनारायण जी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पैगंबर साहब से प्रेरणा लेकर समाज से भेदभाव दूर करना चाहिए और समानता का वातावरण बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज के समय में यह संदेश समाज में सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
सामाजिक सहयोग
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की अनाथ और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों को वज़ीफा चेक वितरित किए गए। इससे समाज में शिक्षा के महत्व और समान अवसर सुनिश्चित करने का संदेश भी दिया गया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
संगोष्ठी में ताज कंपाउंड के सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे। विशेष रूप से शहर के गणमान्य नागरिक अशोक गोस्वामी, समुद्रे वाल्मीकि, दीपक, खुशीराम, धीरज, अब्दुर रीज़िक याकूब ख़ाँ, अलीशेर और फरीद अहमद शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मुहम्मद अशरफ ने किया और आभार ज़ाहिद अली ने व्यक्त किया।
यह संगोष्ठी न केवल धार्मिक शिक्षा का प्रसार करने का अवसर थी, बल्कि समाज में भाईचारे और समानता की भावना को बढ़ावा देने वाली पहल भी साबित हुई।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments