झांसी: SIR निर्वाचन प्रक्रिया में अल्पसंख्यक मतदाताओं के साथ अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
- bharatvarshsamaach
- Dec 25, 2025
- 2 min read
रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 25 दिसम्बर 2025
झांसी। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के महानगर अध्यक्ष नवी वकस बबलू आजाद के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) निर्वाचन प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
ज्ञापन में कहा गया कि विधानसभा क्षेत्र संख्या-223, बाहर ओरछा गेट क्षेत्र के अंतर्गत भाग संख्या 237, 238, 239, 240 और 241 में नियुक्त बी.एल.ओ. द्वारा मतदान सूची में कई गंभीर त्रुटियाँ की जा रही हैं।
मुख्य मांगें और शिकायतें
क्षेत्र में निवास करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं को उनके संवैधानिक एवं मौलिक अधिकार (अनुच्छेद 326, भारत का संविधान) से वंचित किया जा रहा है।
एक ही घर या परिवार के मतदाताओं को अलग-अलग वार्ड/भाग संख्याओं में विभाजित किया गया है, जो निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के खिलाफ है।
नए पात्र मतदाताओं के नाम जानबूझकर मतदाता सूची में शामिल नहीं किए जा रहे।
पहले से दर्ज मतदाताओं की त्रुटियों (नाम, पता, आयु आदि) का सुधार नहीं किया जा रहा।
जो व्यक्ति क्षेत्र में निवास नहीं करते या मृत हैं, उनके नाम मतदाता सूची से हटाए नहीं जा रहे।
क्षेत्र के अधिकांश मतदाता अशिक्षित और जागरूक नहीं होने के कारण ऑनलाइन आपत्ति दर्ज नहीं कर पा रहे।
वोटर हेल्पलाइन ऑनलाइन पोर्टल पर जांच में यह सामने आया कि एक ही परिवार के सदस्य अलग-अलग भाग संख्याओं में दर्ज हैं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि समाजसेवी संगठनों द्वारा पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।
बाइट
नवी वकस बबलू आजाद, महानगर अध्यक्ष, AIMIM झांसी:
"हम क्षेत्र के अल्पसंख्यक मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित कराने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।"
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments