झांसी:आईजी के निरीक्षण में झांसी एसएसपी कार्यालय की जनसुनवाई व्यवस्था उत्कृष्ट
- bharatvarshsamaach
- Dec 12, 2025
- 2 min read
रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 12 दिसम्बर 2025
झांसी। आईजी झांसी रेंज आकाश कुलहरि ने गुरुवार को झांसी एसएसपी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईजी को जनसुनवाई व्यवस्था, फाइलों के रख-रखाव, तथा रिकार्ड प्रबंधन की स्थिति संतोषजनक मिली। बेहतर कार्यप्रणाली और जिम्मेदारी से रिकॉर्ड संभालने पर रिकॉर्ड कीपर को सम्मानित भी किया गया।
ललितपुर के बाद झांसी में निरीक्षण
इससे पहले आईजी ने जिला ललितपुर एसपी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया था। इसके बाद वह झांसी पहुंचे और यहां जनसुनवाई कक्ष, लंबित मामलों, जनशिकायत रजिस्टर और फाइलों का निरीक्षण किया।
ई–ऑफिस सिस्टम लागू करने की तैयारी
आईजी आकाश कुलहरि ने बताया कि कार्यालय में डेटा मैनेजमेंट को और बेहतर और सुरक्षित करने के लिए
ई–ऑफिस सिस्टम लागू किया जाएगा, ताकि फाइलों का रख-रखाव डिजिटल रूप से अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित हो सके।
राजस्व मामलों के लिए वन विंडो सिस्टम लागू होगा
आईजी ने कहा कि सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़े मामलों की होती हैं, जिनमें बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने से फरियादी परेशान होते हैं।इसी समस्या को देखते हुए जल्द ही वन विंडो सिस्टम लागू किया जाएगा।
इस सिस्टम के तहत:
जनसुनवाई में आने वाले राजस्व विवादों को सीधे राजस्व विभाग से कनेक्ट किया जाएगा।
हर मामले का समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण होगा।
फरियादियों को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
इससे राजस्व भूमि विवादों से जुड़े फौजदारी और क्राइम मामलों पर भी रोक लगेगी।
आईजी ने कार्यप्रणाली की सराहना की
निरीक्षण के दौरान आईजी ने जनसुनवाई की प्रक्रिया, रिकॉर्ड प्रबंधन और कर्मियों की कार्यशैली की प्रशंसा की।उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक फरियादी के साथ संवेदनशील व्यवहार करते हुए उसकी समस्या का उचित समाधान किया जाए।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments