झांसी: खेल प्रतियोगिता के दौरान हैंड बॉस गिरा, कई बच्चे घायल — बीएसए ने जांच टीम गठित कर दिए आदेश
- bharatvarshsamaach
- 3 days ago
- 2 min read
रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी |
स्थान: झांसी, उत्तर प्रदेश
दिनांक: 07 नवम्बर 2025
गुरसराय क्षेत्र में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कंपोजिट विद्यालय डौंडिया (विकास खंड गुरसराय) में खेल प्रतियोगिता के दौरान दर्शक दीर्घा के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा हैंड बॉस (दीवारनुमा ढांचा) अचानक गिर पड़ा, जिससे कई बच्चे घायल हो गए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल सागर ने तत्काल घटना स्थल का संज्ञान लेते हुए कहा कि सभी बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज उपलब्ध कराया गया है और सभी अब सुरक्षित हैं।
कैसे हुआ हादसा
शुक्रवार को विद्यालय में खेल प्रतियोगिता चल रही थी। मैदान में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही थीं, जिन्हें देखने के लिए दो दर्जन से अधिक बच्चे हैंड बॉस पर चढ़ गए।इसके साथ ही कुछ बच्चे पानी की नाली की पाइप और टोंटियों को पकड़कर भी ऊपर चढ़ गए।अचानक ढांचा भरभरा कर गिर गया, जिससे कई बच्चे नीचे दब गए।
मौके पर हड़कंप मच गया। विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने तत्काल बच्चों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की।
पांच बच्चे घायल, दो को फ्रैक्चर
घटना में पांच बच्चे घायल हुए, जिनमें से तीन को मामूली चोटें आईं।उन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।वहीं दो बच्चे कृष और सुमित को हाथ-पैर में फ्रैक्चर आने के कारण उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।बीएसए कार्यालय और विद्यालय प्रशासन की देखरेख में दोनों बच्चों का उच्च स्तरीय इलाज कराया जा रहा है।
बीएसए बोले — ‘बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि, जांच टीम गठित’
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल सागर ने पत्रकार वार्ता में कहा —
“यह घटना अत्यंत गंभीर है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रथम दृष्टया विद्यालय के प्रधानाचार्य को जिम्मेदार माना गया है।”
उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
“हमें यह देखना होगा कि दीवार या ढांचा किस गुणवत्ता से बना था। निर्माण कार्य में कहीं लापरवाही हुई तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
बीएसए ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
साथ ही सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में किसी भी आयोजन में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments